शहर के उपभोक्ता उन्हें याद दिला रहे हैं कि घोषणा हुई थी कि बिजली नहीं, तो वोट नहीं. मंगलवार को शहर को बेहतर बिजली आपूर्ति हुई, लेकिन उपभोक्ताओं को नहीं मिली. लोकल फॉल्ट से निर्बाध आपूर्ति पर ग्रहण लगा रहा. हर क्षेत्र में एक-एक घंटे पर बिजली कटती रही. जलापूर्ति प्रभावित नहीं हुई, लेकिन प्रचंड गरमी में अघोषित बिजली कटौती से लोगों का पसीना छूट गया. भीखनपुर व आसपास के मोहल्ले को एक -एक घंटे की कटौती कई बार हुई. आदमपुर में भी बिजली कटती रही. दक्षिणी शहर में भी सुबह से लेकर शाम तक तीन से चार घंटे बिजली कटी और लोगों को घरेलू कार्य, कारोबारियों का कारोबार व उद्योगपतियों उद्योग प्रभावित हुआ.
सुबह से शाम 5.30 बजे तक 50 मेगावाट बिजली मिली. शाम से 70 मेगावाट मिलनी शुरू हुई है. 70 मेगावाट बिजली मिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली. शहर के कुछ क्षेत्र के लोगों को पिक आवर में दिक्कत हुई. पिक आवर शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक माना गया है. इस दौरान खपत बढ़ने से दक्षिणी शहर के कुछ इलाके में बिजली कटती रही. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र से शहरी क्षेत्र के अलावा नाथनगर, जगदीशपुर के तमाम क्षेत्रों में आपूर्ति होती है, लेकिन क्षमता के अनुसार बिजली लोड लेने के लायक नहीं है.