भागलपुर: उन्हें चुनिए, जो देश चला सके. उन्हें चुनिए, जो निष्पक्ष रूप से कार्य करे और उन्हें चुनिए, जो देश के लिए कुछ कर गुजरने का माद्दा रखते हों. अपना बहुमूल्य वोट उन्हें न करें, जो पद के लालच में राजनीति के क्षेत्र में आये हों.
मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय आकर यह अपील चर्चित गायिका देवी ने मतदाताओं से की. वह रामनवमी के अवसर पर ढाकामोड़ में आयोजित स्टेज शो के लिए जाने से पहले प्रभात खबर कार्यालय आयी थीं. देवी ने कहा कि कुछ दलों ने उन्हें राजनीतिक क्षेत्र में आने का ऑफर दिया था.
बावजूद इसके उन्हें लगा यह जरूरी नहीं कि एक कलाकार कुशल राजनीतिज्ञ हो सकती है. वैसे अभी राजनीति में आने का कोई विचार नहीं है. फिर भी अगर इस क्षेत्र में आयी, तो जिस तरह संगीत की सेवा की है, उसी तरह राजनीतिक क्षेत्र में भी करेंगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र को अच्छे लोगों की जरूरत है.
शादियों में थिरकायेंगे देवी के नये गीत
परवल बेचे जाईब भागलपुर.. गीत सहित कई गीतों से बड़ी लोकप्रियता बटोरनेवाली देवी का बहुत जल्द एक अलबम बाजार में आयेगा. देवी ने कहा कि ए डीजे वाला भाई, करù वॉल्यूम हाई.. अलबम के गीत खुशियों के माहौल में, खास कर शादियों में लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देगा. इस अलबम के आठ भोजपुरी गीतों में वेस्टर्न म्यूजिक का पुट दिया गया है.