भागलपुर : भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को रैगिंग के प्रयास का मामला तूल पकड़ लिया. जूनियर छात्र रैगिंग का विरोध करने लगे और हंगामे पर उतर आये. प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार पटना में थे. मामले को शिक्षकों ने संभाल लिया. मामला यह था कि इंजीनियरिंग कॉलेज में दूसरे वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के
छात्रों का रैंगिग लेने का प्रयास किया. जूनियर छात्रों को जबरन एक कतार में और सिर झुकाकर चलने को कहा. छात्रों को कहा गया कि सिर झुकाकर ही गुड मॉर्निंग बोलते हुए कॉलेज आया करो. सीनियर छात्रों का यह बेतुका फरमान जूनियर को नागवार गुजर गया और हंगामे पर उतर आये. यह घटना गुरुवार की है. इसके विरोध में शुक्रवार को जूनियर छात्रों को सबक सिखाने के लिए सीनियर छात्र प्रथम वर्ष के छात्रों के क्लास में घुस गये. क्लास शुरू होनेवाली थी, लेकिन उस समय कोई शिक्षक क्लास में नहीं थे.
सीनियर छात्रों का उत्पात देख प्रथम वर्ष के छात्रों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना पर शिक्षक क्लास में आये. बीच-बचाव करते हुए छात्रों को समझाकर विदा कर दिया.