23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने बच्चों के हाथ में थमायी थाली : रामविलास

तारापुर/संग्रामपुर: जमुई लोकसभा क्षेत्र के तारापुर व संग्रामपुर में सोमवार को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इसे लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा व भाजपा के रामकृपाल यादव ने संबोधित किया. नेताओं ने जनता से चिराग पासवान को वोट देने की अपील की. रामविलास पासवान ने […]

तारापुर/संग्रामपुर: जमुई लोकसभा क्षेत्र के तारापुर व संग्रामपुर में सोमवार को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इसे लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान, रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा व भाजपा के रामकृपाल यादव ने संबोधित किया.

नेताओं ने जनता से चिराग पासवान को वोट देने की अपील की. रामविलास पासवान ने कहा कि हम उस घर में दीया जलाने चले हैं जहां वर्षो से लालू, नीतीश व कांग्रेसियों ने अंधेरा कायम कर रखा है. नीतीश कुमार ने स्कूली बच्चों के हाथ में थाली थमा दिया है. हम कहते हैं कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को हटाओ तो विरोधी कहता है नरेंद्र मोदी को हटाओ. उन्होंने कहा कि वे सदा देश हित में राजनीति करते रहे हैं. यही कारण रहा कि गोधरा कांड के बाद वर्ष 2004 में केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ दिया था. रामकृपाल यादव ने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि 38 सालों तक वे आरजेडी के साथ ईमानदारी के साथ काम किये. लेकिन वे कपरूरी, लोहिया और जेपी के नीति को छोड़कर पारिवारिक नीति को अपना लिये हैं. जबकि समर्पित कार्यकर्ताओं को दूध की मक्खी की तरह निकाल दिया.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जिन बच्चों के हाथ में किताब होनी चाहिए उन हाथों में नीतीश कुमार ने थाली और शराब थमा दिया है. चारों और अराजकता और भ्रष्टाचार का बोलबाला है. आजादी के बाद पहली बार मौका मिला है अतिपिछड़ा को प्रधानमंत्री बनने का. इसलिए हमलोग चिराग पासवान को भारी मतों से जीतायें. ताकि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सके. सभा को प्रत्याशी चिराग पासवान सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें