कहलगांव : एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग के राजभाषा अनुभाग की ओर से शुक्रवार को हिंदी पखवारा का शुभारंभ परियोजना के कार्यकारी निदेशक राकेश सैमुअल ने महाप्रबंधक एसएम झा, महाप्रबंधक सीके कुशारी, महाप्रबंधक नीरज कपूर, तथा जीवन ज्योति अस्पताल के सीएमओ डॉ आरके श्रीवास्तव की मौजूदगी में किया गया.
श्री सैमुअल ने कहा कि हिंदी देशभर में बोली व समझी जाती है. कहलगांव परियोजना में हिंदी में कार्य का अच्छा माहौल है. उन्होंने सभी कर्मियों से हिंदी में अधिकाधिक कार्य के निष्पादन करने का आग्रह किया. मौके पर ‘राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता’ का आयोजन कर्मचारियों के लिए किया गया. एजीएम एचआर प्रभात राम ने कर्मियो से हिंदी में काम करने का आग्रह किया.
मौके पर एजीएम एसके सिंहा, डीके सिंह, प्रवीर कुमार, सभी विभागाध्यक्ष व बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे. एनटीपीसी के राजभाषा अधिकारी नवल चंद्र सिंह ने पूरे पखवाड़े के दौरान होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन अंबुजा दत्ता ने किया.