Advertisement
कल्याण विभाग में घोटाले के बाद पसरा सन्नाटा, इनवेंटरी बनने में मुश्किल
भागलपुर : सृजन घोटाला सामने आने के बाद कल्याण विभाग के कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी इनवेंटरी (सूची) बनाने का काम कर रहे हैं. मगर इस कार्रवाई के दौरान भी कई तरह की मुश्किलें आ रही हैं. दो दिनों से अधिक समय से नाजिर महेश मंडल […]
भागलपुर : सृजन घोटाला सामने आने के बाद कल्याण विभाग के कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी इनवेंटरी (सूची) बनाने का काम कर रहे हैं. मगर इस कार्रवाई के दौरान भी कई तरह की मुश्किलें आ रही हैं. दो दिनों से अधिक समय से नाजिर महेश मंडल की अलमीरा से कागजात निकालने का काम हो रहा है.
कल्याण विभाग से जब्त हुए कागजात की जांच के लिए भी जगह खोजी जा रही है. वर्तमान में कार्यालय में जगह का अभाव है, इस कारण वहां पर जांच का कार्य करना संभव नहीं है.
चेक बुक पंजी सहित अभिलेख का नहीं है अता-पता : कल्याण विभाग में चेक बुक पंजी सहित अभिलेख का अता-पता नहीं है. इन सभी कागजात की जानकारी भी जांच टीम को ठीक तरह से नहीं दी जा रही है. चेक बुक पंजी के रहने से ही पता लग सकेगा कि विभाग ने कहां-कहां चेक काटे हैं. जबकि अभिलेख से यह जानकारी मिल सकेगी कि कौन-कौन सी योजना में कितना खर्च हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement