सबौर : हम सब मिल कर संकल्प लेते हैं, स्वच्छ भारत, गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, संप्रदाय व जातिवाद मुक्त भारत बनायेंगे. इन सात संकल्पों के साथ 2022 तक कृषि की आय दोगुनी करेंगे. यह संकल्प कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम ‘संकल्प से सिद्धि’ के तहत बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह ने संकल्प दिलाया.
विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ने जो नये भारत की परिकल्पना की है और उनकी इस सोच में किसानों की समृद्धि शामिल है, उसे हमें धरातल पर उतारने की पहल करनी है, तभी किसानों के चेहरे पर मुस्कान और देश संपन्न बनेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि 1942 में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने एक संकल्प लिया था अंग्रेज भारत छोड़ो. 1947 में यह महान संकल्प सिद्ध हुआ, भारत स्वतंत्र हुआ.
जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत किसानों के हर खेतों में पानी की व्यवस्था की जा रही है. गंगा किनारे की कृषि योग्य भूमि जहां गंगा से सिंचित होगी, वहीं जो नदी से दूर है वहां पंप से सिंचाई होगी इसके लिए यृद्ध स्तर पर जिले में काम प्रारंभ कर दिया है. विवि के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ आर के सोहाने ने कहा कि 2022 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय कौशल विकास पर अलग से प्रशिक्षण दे युवाओं में कौशल विकसित किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में ममता कुमारी, डॉ एकके मौर्य, डॉ जेड होदा, ईं पंकज, सक्षम कुमार, श्री दुबे आदि ने सराहनीय योगदान दिया. मौके पर 600 से ज्यादा किसान व महिला किसान उपस्थित थे.