गोराडीह : चंद्रप्रभा गैस एजेंसी के संचालक चंद्रशेखर गुप्ता हत्याकांड के आरोपी अजय भारती के घर रविवार को पुलिस ने कुर्की जब्ती की. सुबह करीब दस बजे लोदीपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में इशाकचक और गोराडीह थाने की पुलिस अजय भारती के घर पहुंची और कुकी-जब्ती की कार्रवाई शुरू की. कार्रवाई शाम करीब चार बजे तक चली.
इस दौरान चंद्रशेखर गुप्ता के पार्टनर रहे अजीत भारती जिसकी पूर्व में हत्या कर दी गयी थी, की पत्नी रूबी देवी व घर की अन्य महिला सदस्य मौजूद थीं. पुलिस ने एहतियातन दंगा नियंत्रण वाहन को भी मंगवाया था. करीब छह घंटे तक चली कार्रवाई में अजय भारती के घर का दरवाजा, बरतन, चापानल सहित अन्य सामान जब्त किये.
पुलिस ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि अजय भारती सहित सभी आरोपी जल्द आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, तो कड़ी कार्रवई की जायेगी. लोदीपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि अजय भारती सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. गौरतलब है कि 20 मार्च को गोराडीह स्थित एजेंसी से अपनी मोटरसाइकिल से लौटने के क्रम में अपराधियों ने लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमसी के समीप चंद्रशेखर गुप्ता व उसकी पत्नी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी थीं, जिसमें चंद्रशेखर गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी थी और उसकी पत्नी प्रभावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. घटना को लेकर अजय भारती, उसके भांजे शिवम भारती सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.