भागलपुर : शनिवार को दिन भर तेज धूप और गरमी से लोग परेशान रहे. दोपहर तक हवा की गति धीमी रही. ज्यों-ज्यों दिन ढला, त्यों-त्यों हवा की गति बढ़ गयी और देर शाम शहर के विभिन्न स्थानों पर बारिश हुई. इससे गरमी से कुछ राहत मिली. मौसम विभाग की ओर से न्यूनतम तापमान 26.8 एवं अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी.
आद्रता 88 प्रतिशत रहा, जबकि 3.1 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वी हवा चली. दो दिनों तक इसी तरह मौसम की संभावना है. एक ओर जहां लोगों को गरमी से थोड़ी राहत मिली, वहीं दूसरी ओर सड़क पर जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी. घंटाघर चौक, महादेव सिनेमा के समीप, खलीफाबाग चौक, लोहापट्टी में थोड़ी बारिश के बाद भी जलजमाव की समस्या बन गयी.