जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष सह सांसद पप्पू यादव ने सबौर में की सभा
Advertisement
आस्ट्रेलिया तक ट्रांसफर होता था सृजन का पैसा: पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष सह सांसद पप्पू यादव ने सबौर में की सभा भागलपुर : सबौर स्थित सृजन महिला विकास सहयोग समिति के कार्यालय के ठीक सामने मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के संस्थापक सह सांसद पप्पू यादव ने सभा की. इसमें उन्होंने सृजन घोटाले में बड़े नेताओं से लेकर प्रखंड प्रमुख सहित डीएम […]
भागलपुर : सबौर स्थित सृजन महिला विकास सहयोग समिति के कार्यालय के ठीक सामने मंगलवार को जन अधिकार पार्टी के संस्थापक सह सांसद पप्पू यादव ने सभा की. इसमें उन्होंने सृजन घोटाले में बड़े नेताओं से लेकर प्रखंड प्रमुख सहित डीएम तक के शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भागलपुर शहर के अधिकतर मॉल, अपार्टमेंट, बड़े शोरूम में सृजन का पैसा लगा है. इसके तार भागलपुर से पटना, रांची, दिल्ली, मुंबई से लेकर अास्ट्रेलिया तक जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि विपिन शर्मा बड़े-बड़े नेताओं को सृजन की कृपा से सुविधाएं उपलब्ध कराता था. सरकारी खजाने की लूट लंबे समय से सुनियोजित ढंग से होती रही
और माननीय कार्रवाई करने की बजाय मूकदर्शक बने रहे. श्री यादव ने कहा कि अगर सृजन में जमा गरीब महिलाओं का पैसा यदि शीघ्र नहीं लौटाया गया, तो हम इनके लिए सड़क पर उतरेंगे. सांसद पप्पु यादव ने कहा कि मामले की सीबीआइ की जांच हो लेकिन इस जांच की मॉनीटरिंग सुप्रीम कोर्ट करे और एक तय सीमा में जांच पूरी की जाये. श्री यादव ने सबौर प्रमुख पर भी सृजन के सहयोग से मोटी रकम देकर प्रमुख बनने का आरोप लगाया. हालांकि इन सब आरोपों को प्रखंड प्रमुख अभय कुमार ने खारिज करते हुए कहा कि जांच कराया जाये तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.
मौके पर युवा जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि पांच हजार गरीब खाता धारकों का पैसा सृजन में जमा है, जिसका भुगतान प्रशासन अविलंब करे अन्यथा आंदोलन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष अशोक कुमार आलोक ने कहा कि इस घोटाले में बड़े लोगों की संलिप्तता उजागर हो रही है. मौके पर मृत्युंजय पाठक, ब्रजेश साह, अजीत कुमार , जयप्रकाश यादव, ओमप्रकाश यादव, सौरभ राजा, प्रीतम सिंह, अजीत कुमार हर्ष सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement