माेजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक के पास स्थित मिठाई दुकान में सूरज साह और राजीव ने किया हंगामा और फायरिंग
Advertisement
मोजाहिदपुर में तोड़फोड़ हंगाामा, मांगी रंगदारी
माेजाहिदपुर थाना क्षेत्र के गुड़हट्टा चौक के पास स्थित मिठाई दुकान में सूरज साह और राजीव ने किया हंगामा और फायरिंग भागलपुर : मोजाहिदपुर के गुड़हट्टा चौक स्थित मिठाई की दुकान में अपराधियों ने सोमवार को हंगामा, तोड़फोड़ और फायरिंग की और दुकान मालिक से दस हजार रंगदारी की भी मांग की. पन्ना लाल मिल […]
भागलपुर : मोजाहिदपुर के गुड़हट्टा चौक स्थित मिठाई की दुकान में अपराधियों ने सोमवार को हंगामा, तोड़फोड़ और फायरिंग की और दुकान मालिक से दस हजार रंगदारी की भी मांग की. पन्ना लाल मिल रोड के रहने वाले सूरज और जरलाही के राजीव ने दुकान में हंगामा किया और रंगदारी मांगी. दुकान मालिक ने मोजाहिदपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. उसने कहा है कि रविवार को सूरज और राजीव दुकान पर आये और मिठाई लेने के बाद उसके पैसे नहीं दिये. पैसे मांगने पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.
सूरज ने दुकान मालिक से कहा कि सोमवार को वह पैसे दे देगा. सोमवार को सूरज और राजीव फिर से उस दुकान में पहुंचे और वहां तोड़फोड़ कर हंगामा कर दिया. दोनों ने फायरिंग भी की. दुकान मालिक का कहना है कि दोनों अपराधियों ने उल्टा उसी से दस हजार रुपये की मांग की. मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने बताया कि सूरज साह मंदिर में मारपीट मामले में पहले भी जेल जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement