19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयरामपुर में खेसरिया ढाला के पास बगजान तटबंध में भीषण कटाव

बिहपुर : प्रखंड की धरमपुरत्ती पंचायत के जयरामपुर में खेसरिया ढाला के पास कोसी बगजान तटबंध में गुरुवार को भीषण कटाव शुरू हो गया. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने यहां बचाव कार्य शुरू करा दिया है. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी श्रमदान किया. मौके पर पहुंचे सीओ रतन लाल ने […]

बिहपुर : प्रखंड की धरमपुरत्ती पंचायत के जयरामपुर में खेसरिया ढाला के पास कोसी बगजान तटबंध में गुरुवार को भीषण कटाव शुरू हो गया. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने यहां बचाव कार्य शुरू करा दिया है. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी श्रमदान किया. मौके पर पहुंचे सीओ रतन लाल ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. कोसी का रौद्र रूप देख अधिकारियों के साथ ग्रामीण भी तटबंध पर कैंप कर रहे हैं. बाढ़ आने के डर से लोग रतजगा कर रहे हैं.

बचाव कार्य के बाद रिसाव बंद : सीओ ने गुरुवार को भी नाव से जयरामपुर से खरीक के मैरचा तक तटबंध का निरीक्षण किया. बुधवार को तटबंध पर जिन जगहों पर पानी का रिसाव हो रहा था, वहां बचाव कार्य के बाद स्थिति नियंत्रित है.
तटबंध टूटा, तो नवगछिया का 70 प्रतिशत क्षेत्र में आ जायेगी बाढ़ : झंडापुर पूरब पंचायत के मुखिया ललित कुमार सिंह ने कहा कि बगजान तटबंध टूटने पर नवगछिया अनुमंडल का 70 फीसदी क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हो जायेगा. साथ में सीआइ नितायचंद्र सिन्हा व झंडापुर ओपी प्रभारी जवाहरलाल सिंह भी थे.
कहरपुर के चार दर्जन घरों में पानी : प्रखंड के कहारपुर गांव में कोसी का पानी करीब चार दर्जन घरों में प्रवेश कर गया है. ग्रामीण दिव्यांशु कुमार, सनातन सिंह, टिक्कू सिंह, राजेश यादव, लगीन यादव आदि ने बताया कि बाढ़पीड़ितों की प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है. अभी तक सरकारी नाव की व्यवस्था भी नहीं की गयी है. सीओ ने बताया कि कहारपुर सहित प्रखंड के गोविंदपुर, बड़ीखाल व आहुति गांव के लिए तीन दिन पूर्व ही सरकारी नाव मुहैया करा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें