कहलगांव : कहलगांव की अंतीचक पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय, नंदगोला में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने आयी गांव के महेंद्र तांती की नतिनी सोनम कुमारी पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश चौरसिया ने ने अपना मोबाइल चोरी का आरोप लगा कर उसकी पिटाई कर दी. बच्ची के साथ पहले तो बाहर में मारपीट की फिर कार्यालय के अंदर ले जाकर डंडे से उसकी पिटाई की. बाद में मोबाइल प्रधानाध्यापक के पैंट की पिछली जेब से मिली. पिटाई से बच्ची के दायें हाथ की कलाई टूट गयी.
इस घटना ेस अाक्रोशित लोग बुधवार को विद्यालय के बाहर जुट गये. ग्रामीणों ने कहा कि बिना अधिकारी को बुलाये विद्यालय का ताला नहीं खोलने दिया जायेगा. सूचना मिलने पर बीडीओ रज्जनलाल निगम, बीइओ प्रभुनाथ चौरसिया, सीपीआइएम नेता श्रीनिवास मंडल व अनिल सिंह पहुंचे और ग्रामीणों से आग्रह कर विद्यालय का ताला खुलवाया. ग्रामीणों ने पहले तो प्रधानाध्यापक को बर्खास्त करने तथा उसे जेल भेजने की मांग की. अधिकारियों के समझाने पर इस बात पर राजी हुए कि उन्हें तत्काल पंचायत से बाहर किसी विद्यालय में भेज दिया जाये. अंतीचक थाने में लड़की की मां सविता देवी ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. इधर प्रधानाध्यापक डर से बुधवार को विद्यालय नहीं आये.