23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुस्साहस: बबरगंज पहुंचे परिजनों ने थाना घेरा, पुलिस वर्दी में आये और विवाहिता को उठा ले गये

भागलपुर: बबरगंज थानाक्षेत्र के महेशपुर में सास-ससुर की मौजूदगी में खाकी वर्दी में महिला-पुरुष पहुंचे और घर में मौजूद नवविवाहिता को गाड़ी में बैठा कर चले गये. इस दाैरान सास-ससुर ने बहू को ले जाने का विरोध किया, तो दोनों को धकेल कर वर्दी पहने लोग उनकी बहू को लेकर चले गये. रविवार की सुबह […]

भागलपुर: बबरगंज थानाक्षेत्र के महेशपुर में सास-ससुर की मौजूदगी में खाकी वर्दी में महिला-पुरुष पहुंचे और घर में मौजूद नवविवाहिता को गाड़ी में बैठा कर चले गये. इस दाैरान सास-ससुर ने बहू को ले जाने का विरोध किया, तो दोनों को धकेल कर वर्दी पहने लोग उनकी बहू को लेकर चले गये. रविवार की सुबह बबरगंज थाने पहुंचे परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया. परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज हो गया.

महेशपुर स्थित काली स्थान के समीप के श्यामा देवी और वासुदेव साह ने बताया कि शनिवार शाम को वह लोग अपने घर में अपनी दोनों बहुओं के साथ बैठे थे. इस दौरान बोलेरो गाड़ी से एक हथियारबंद पुरुष और एक महिला पुलिस वर्दी पहने आये आैर उनके घर में घुस गये. अपने आप को दिल्ली पुलिस का जवान बताते हुए उनकी नवविवाहिता बहू साक्षी की तलाश करने लगे.

साक्षी को देखते ही उन लोगों ने उसे अपने कस्टडी में लेेते हुए पूछताछ के लिए थाने ले जाने की बात कही. इस दौरान जब सास-ससुर ने बेटों के आ जाने का इंतजार करने की बात कही, तो दोनों वर्दीधारियों ने उन लोगों को धकेल दिया, और जबरदस्ती साक्षी को गाड़ी में बैठा कर अपने साथ ले गये. शनिवार की देर रात घर पहुंचे साक्षी के पति राजा साह राजा के बड़े भाई अरविंद साह को पूरी बात पिता ने बतायी. इसके बाद दोनों साक्षी का हाल जानने बबरगंज थाने पहुंचे. साक्षी को लाये जाने की किसी तरह के बात से बबरगंज पुलिस ने इनकार कर दिया. फिर दोनों भाइयों ने शनिवार की रात भर साक्षी की तलाश में इधर-उधर की खाक छाने, लेकिन वह नहीं मिली. रविवार की सुबह लोगों की मदद से परिजनों ने अपनी बहू की बरामदगी को लेकर बबरगंज थाने का घेराव कर दिया और इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से करने की बात कहीं. तब जाकर बबरगंज पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ साक्षी का अपहरण करने का मुकदमा दर्ज किया.

साक्षी ने भाग कर की थी शादी
अपहृत नवविवाहिता साक्षी के पति राजा साह ने बताया कि बरारी के शिवशंकर साह उर्फ नागराज की पुत्री साक्षी के साथ उसने चार जून 2017 को गोड्डा जिले में भाग कर शादी की थी. इससे नाराज साक्षी के परिजनों ने उसके खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने राजा-साक्षी को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने साक्षी को उसके ससुराल वालों को सौंप दिया था. तबसे वह लगातार महेशपुर स्थित अपने ससुराल में रह रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें