कहलगांव : प्रखंड की किसनदासपुर पंचायत के रानी दियारा में कटाव का सिलसिला जारी है. बुधवार को और 15 घर गंगा में विलीन हो गये. अबतक 39 घर कटाव की भेंट चढ़ चुके हैं.
Advertisement
कटाव. रानी दियारा का हाल ग्रामीणों ने बीडीओ-सीओ को बंधक बनाया
कहलगांव : प्रखंड की किसनदासपुर पंचायत के रानी दियारा में कटाव का सिलसिला जारी है. बुधवार को और 15 घर गंगा में विलीन हो गये. अबतक 39 घर कटाव की भेंट चढ़ चुके हैं. इस बीच बुधवार को कटाव पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर रानी दियारा पहुंचे कहलगांव के बीडीओ रज्जन लाल निगम व […]
इस बीच बुधवार को कटाव पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर रानी दियारा पहुंचे कहलगांव के बीडीओ रज्जन लाल निगम व सीओ राधामोहन सिंह को कटाव पीड़ितों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पीड़ितों ने अपने पुनर्वास की मांग को लेकर करीब एक घंटे तक दोनों पदाधिकारियों को बंधक बनाये रखा. दोनों पदाधिकारियों ने डीएम तक उनकी मांग पहुंचाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया.
कहते हैं ग्रामीण : पंचायत के पूर्व उपमुखिया धर्मराज मंडल ने बताया कि बुधवार को 15 घर गंगा में समा गये. इनमें महेश मंडल, सिकंदर मंडल, झुरो मंडल, किशुन मंडल, नेपाली ठाकुर,
सुदामा ठाकुर, रामलाल मंडल, शत्रुघ्न मंडल, वासुदेव मंडल, उदीस मंडल, गोपाल मंडल, गणेश मंडल, महेश मंडल व अन्य शामिल हैं. बुधवार की शाम को मनोरमा देवी व नरसिंह मंडल के घर भी कट गये.
घर छोड़ने को तैयार नहीं कटाव पीड़ित : रानी दियारा में लगातार हो रहे कटाव के बावजूद ग्रामीण घर छोड़ने काे तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि पुनर्वास की मांग पूरी होने पर ही हम घर छोड़ेंगे. ये लोग राहत शिविर जाने की बात भी भड़क उठते हैं. कटाव के भय से लोग रतजगा कर रहे हैं.
एसडीओ ने की राहत शिविर में आने की अपील : कहलगांव के एसडीएम अरुणाभ चंद्र वर्मा ने कटाव पीड़ित परिवारों से पुनः आग्रह किया है कि वे सुरक्षा के दृष्टिकोण से राहत शिविर में आ जायें. कटाव स्थल पर जेनेरेटर की रोशनी और ट्रैक्टर की व्यवस्था कर दी गयी है. जहां तक पुनर्वास की बात है, तो इसके लिए हाल ही में जिला पदाधिकारी को कटाव पीड़ितों की सूची भेजी गयी है. बाढ़-कटाव खत्म होते ही पुनर्वास की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement