भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र से अपहृत लड़की अंजलि को दिल्ली से बरामद कर पुलिस की टीम मंगलवार को भागलपुर लौट आयी है. उसका पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है. उसने बयान दिया है कि वह अपनी मरजी से धर्मराज के साथ गयी थी. उसने यह भी कहा कि वह नाबालिग नहीं है, उसकी […]
भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र से अपहृत लड़की अंजलि को दिल्ली से बरामद कर पुलिस की टीम मंगलवार को भागलपुर लौट आयी है. उसका पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है. उसने बयान दिया है कि वह अपनी मरजी से धर्मराज के साथ गयी थी. उसने यह भी कहा कि वह नाबालिग नहीं है, उसकी उम्र 19 साल है.
बुधवार को कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया जायेगा. अंजलि और धर्मराज से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आयी है कि वह बब्बन के पास जाकर रहे हैं. बब्बन यादव धर्मराज का रिश्तेदार है इसलिए वह वहां जाकर रहे. बुधवार को लड़की के कोर्ट में दिया जाने वाला बयान काफी महत्वपूर्ण होगा. लड़की के परिजन यह कह रहे हैं कि उनकी बेटी नाबालिग है और धर्मराज ने उसका अपहरण कर लिया था. पुलिस इस मामले में शामिल भिखारी यादव को भी पकड़ा है.
आधी रात तक बेटी से मुलाकात करने भटकते रहे परिजन
परिजन की ओर से अपहरण का मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अंजलि को बरामद तो कर लिया, लेकिन परिजनों को लड़की से मुलाकात नहीं करने दिया गया. सोमवार आधी रात तक एक पुलिस अधिकारी से दूसरे पुलिस अधिकारी के यहां परिजन भटकते रहे मगर, लड़की से मुलाकात नहीं हो सकी. आरोप अंजलि के पिता आेम प्रकाश यादव व दादा जनार्दन प्रसाद यादव सहित मां व बड़ी बहन ने पुलिस पर लगायी है. लड़की के पिता श्री यादव ने बताया कि बरामदगी की सूचना मिलने पर सबसे पहले सीटी डीएसपी से मिलने गये.
मगर, उन्होंने लौटा दिया. थाने में भी उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद रात में ही एसएसपी आवास पहुंचे मगर, वहां भी सुबह में 10 बजे आने की बात कह कर लौटा दिया गया. इसके बाद पुन: सीटी डीएसपी आवास पहुंचे मगर, कोई सुनवाई नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि रात लगभग आठ बजे से भटक रहे हैं. उन्होंने बताया कि अंजलि क्या सोचेगी कि हमसे मिलने कोई नहीं आया. 34 दिन बीत गया है. वह कैसी होगी, किस हालात में होगी, यह दर्द हमलोगों को सहन करना पड़ रहा है.