सावन पूर्णिमा. जिले में भाई-बहन के स्नेह व प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Advertisement
बांधी स्नेह की डोर, लिया रक्षा का वचन
सावन पूर्णिमा. जिले में भाई-बहन के स्नेह व प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भागलपुर : जिले में सावन की पूर्णिमा पर साेमवार को भाई-बहन के स्नेह व प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन उल्लासपूर्वक मनाया गया. बहनाें ने अपने भाई को प्रेम व रक्षा का प्रतीक रक्षासूत्र बांध कर भाई के लंबी आयु […]
भागलपुर : जिले में सावन की पूर्णिमा पर साेमवार को भाई-बहन के स्नेह व प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन उल्लासपूर्वक मनाया गया. बहनाें ने अपने भाई को प्रेम व रक्षा का प्रतीक रक्षासूत्र बांध कर भाई के लंबी आयु की कामना की, तो भाई ने बहनों की रक्षा का वचन दिया.
अधिकतर लोगों ने सूतक से पहले बांधी राखी : प्रात: हरेक स्थानों पर घरों की सफाई-धुलाई के बाद बहन ने स्नान कर पहले मंदिर में या घर में पूजा-अर्चना की. भाइयों ने भी नये वस्त्र पहन कर पूजा-अर्चना की. बहना ने भाई की कलाई पर राखी बांधा और तिलक लगाया. इसके बाद आरती की.
कई घरों में सत्यनारायण भगवान या सुंदरकांड का पाठ कराया गया. दिन भर शहर व गांव में रक्षाबंधन का शांति व पवित्र माहौल बना रहा.
अधिकतर लोगों ने दिन के 10:30 एवं 1:52 को सूतक लगने से पहले रक्षाबंधन मनाया.
सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन : दूसरे प्रदेश में रह रही बहनों ने भाई को राखी भेज कर रक्षाबंधन किया. रक्षाबंधन के दिन भाई को रक्षाबंधन का विश किया. साथ ही मुंहबोली बहनों ने भाइयाें को रक्षाबंधन पर सोशल मीडिया के जरिये विश किया.
सांप्रदायिक सौहार्द को मिला बढ़ावा : इसमें सांप्रदायिक सौहार्द को भी बढ़ावा मिला. अन्य दूसरे समुदाय के बहनों ने मुंहबोले भाई को राखी बांधा और सांप्रदायिक सौहार्द कायम किया.
मिठाई दुकानों पर पनीर का स्टॉक पड़ा कम
महंगाई के बावजूद मिठाई दुकानों पर रक्षाबंधन को लेकर प्रात: लोगों की भीड़ लग गयी. मिठाई दुकानदार हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि एक क्विंटल से अधिक लड्डू की बिक्री हुई. छेना की बिक्री भी कम नहीं हुई. काजू पान का स्टॉक कम पड़ गया. दूसरे मिठाई दुकानदार रोशन प्रसाद ने बताया कि पहले जिस पनीर का दाम 240 से 280 रुपये थे, वही अब 360 रुपये किलो हो गया था. फिर भी ग्राहकों को उपलब्ध कराना मुश्किल हो गया.
बाजार से लेकर गंगा तटाें पर उमड़ी भीड़
शहर में सोमवार को सुबह राखी की दुकानों पर खूब भीड़ रही. सावन पूर्णिमा को लेकर शहर के गंगा तटों एसएम कॉलेज रोड, बरारी, हनुमानघाट आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की स्नान करने के लिए भीड़ उमड़ी. गंगा स्नान कर लोगों ने वहीं विधि-विधान से पूजा-अर्चना भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement