28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधेड़ की हत्या कर शव फेंका

अपराध. बिहपुर रेलवे स्टेशन के पास औंधे मुंह पड़ी थी लाश बिहपुर : बिहपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे अस्पताल के सामने सड़क पर शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे एक अधेड़ की लाश पड़ी मिली. सूचना मिलने पर बिहपुर रेल पुलिस व झंडापुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. शव रेलवे के क्षेत्र में होने […]

अपराध. बिहपुर रेलवे स्टेशन के पास औंधे मुंह पड़ी थी लाश

बिहपुर : बिहपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे अस्पताल के सामने सड़क पर शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे एक अधेड़ की लाश पड़ी मिली. सूचना मिलने पर बिहपुर रेल पुलिस व झंडापुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. शव रेलवे के क्षेत्र में होने के कारण झंडापुर ओपी पुलिस वरीय पदाधिकारी को सूचना देकर लौट गयी. शव औंधे मुंह पड़ा था. पुलिस ने शव को पलटा कर उसके कपड़े की तलाशी ली. जेब से मिले कागजातों से मृतक की पहचान प्रखंड के बभनगामा निवासी सुभाष सिंह के रूप में हुई.
उसके कपड़े की जेब से मिले कागज पर लिखे मोबाइल नंबर से उसके परिजन को पुलिस ने सूचना दी. बभनगामा से मृतक के परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे. मृतक के पुत्र प्रीतम व उत्तम ने कहा कि उनके पिता की हत्या हुई है. मृतक की पत्नी पिंकी देवी, दोनों पुत्र व बेटी गुड़िया व लवली के अनुसार सुभाष सिंह झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, विनसाई में आदेशपाल की नौकरी करता था. शनिवार को वह घर बभनगामा आ रहा था. दिन के करीब 10-11 बजे सुभाष ने घर फोन से बात भी की थी. परिजनों का कहना है कि फोन पर बातचीत में वह सहज लग रहे थे.
बिहपुर से बभनगामा जाने वाला रेलवे अस्पताल की ओर क्यों जायेगा : परिजनों का कहना है कि बिहपुर से बभनगामा जाने वाला व्यक्ति उल्टा रेलवे अस्पताल की ओर क्यों जायेगा. पुलिस को मृतक के कपड़े की जेब से टाटा से नवगछिया तक का रेल टिकट भी मिला है. परिजनों का कहना है कि सुभाष की हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया गया है. क्योंकि, रेलवे स्टेशन, रेलवे अस्पताल,आरपीएफ व जीआरपी के सामने दिनदहाड़े हत्या हो, यह पचने वाली बात नहीं है. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रेल पुलिस लाश को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल कर रही है.
परिजनों ने जतायी साजिश की आशंका
झारखंड से घर आ रहा था बभनगामा निवासी सुभाष सिंह
पश्चिम सिंहभूम के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, विनसाई में था कार्यरत
सुबह 10 बजे घरवालों से फोन पर की थी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें