भागलपुर: नव संवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2071 का सोमवार को समाचारपत्र विक्रेताओं ने स्वागत किया. रेलवे स्टेशन परिसर के समीप भारत माता, बजरंगबली, माता दुर्गा व वंदे मातरम् का जयघोष किया.
रविवार की मध्य रात्रि ही सभी समाचारपत्र विक्रेता स्टेशन परिसर में जुट गये थे. सोमवार सुबह बजरंगबली मंदिर के पास हनुमान चालीसा पाठ किया. मिठाई बांटी. संघ के अध्यक्ष हरविंद नारायण भारती ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रथम का स्वागत हमलोग ही नहीं करते, बल्कि प्रकृति भी करती है.
वसंत का सुहाना मौसम करता है. मौके पर समाचार पत्रों के प्रतिनिधि विनय शंकर झा, करुणकर दुबे, महामंत्री राकेश चंद्र झा, सूर्य नारायण भारती, लंकेश, उमेश मंडल, प्रिंस गुप्ता, रेखा यादव, हरिनंदन चौधरी, रेवती कुमार, लालू दास आदि मौजूद थे.