27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के दौरान घायल की मौत पर नहीं लगायी हत्या की धारा

भागलपुर : पुलिस की लापरवाही या मिलीभगत से हत्याकांड तक के अभियुक्तों को किस तरह फायदा पहुंचता है इसका एक और उदाहरण नवगछिया के परबत्ता थाना कांड संख्या 31/16 में देखने को मिल रहा है. परबत्ता थाना क्षेत्र में 24 मई 2016 को लूट के दौरान घायल हुए रोज मियां घायल हो गया था, बाद […]

भागलपुर : पुलिस की लापरवाही या मिलीभगत से हत्याकांड तक के अभियुक्तों को किस तरह फायदा पहुंचता है इसका एक और उदाहरण नवगछिया के परबत्ता थाना कांड संख्या 31/16 में देखने को मिल रहा है. परबत्ता थाना क्षेत्र में 24 मई 2016 को लूट के दौरान घायल हुए रोज मियां घायल हो गया था, बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. केस के आइओ और परबत्ता थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष एके आजाद ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी केस में हत्या की धारा 302 नहीं लगायी.

उनके बाद केस के आइओ बने ओम प्रकाश दुबे ने भी इस केस में हत्या की धारा लगाना उचित नहीं समझा और आरोप पत्र कोर्ट में समर्पित कर दिया गया. इसका फायदा अभियुक्त राहुल राय को मिला और उन्हें जमानत मिल गयी. पीड़ित ने रेंज डीआइजी विकास वैभव से मुलाकात की और दोनों पुलिस अधिकारियों के द्वारा किये गये इस कारनामे की शिकायत की. डीआइजी ने नवगछिया एसपी को दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया है.

कोर्ट ने पूछा, ऐसा क्यों हुआ, एसपी ने कहा दोबारा मौका दिया जाये
इस कांड के अभियुक्तों पर हत्या की धारा नहीं लगाये जाने की वजह से कोर्ट ने जमानत तो दिया पर पुलिस से सवाल किया कि इस केस में हत्या की धारा क्यों नहीं लगायी गयी. कोर्ट द्वारा प्रश्न किये जाने के बाद नवगछिया एसपी ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि केस के आइओ ने उनके कार्यालय में पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं भेजी थी. कोर्ट में भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट देरी से समर्पित किया गया था. एसपी पंकज कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया है कि आरोप पत्र समर्पित करने का दोबारा मौका दिया जाये ताकि हत्या की धारा लगाते हुए आरोप पत्र समर्पित किया जाये.
कोर्ट ने पूछा कारण डीआइजी ने एसपी से कार्रवाई को कहा
लूट के दौरान घायल होने के बाद रोज मियां की मौत हो गयी थी
आइओ और परबत्ता थानाध्यक्ष एके आजाद और बाद में आइओ बने ओम प्रकाश दुबे ने भी हत्या की धारा 302 नहीं लगाया
24 मई 2016 को हुई थी घटना
पूर्व थानाध्यक्ष के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही
हत्याकांड जैसे मामले में इस तरह की लापरवाही के सामने आने के बाद नवगछिया एसपी ने कार्रवाई की है. एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि कोर्ट द्वारा सवाल किये जाने के बाद मामले की जांच की गयी तो केस के दोनों आइओ के द्वारा लापरवाही बरतने की बात सामने आयी. उसके बाद उन्होंने दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया. दोनाें के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू हो चुकी है. एसपी ने बताया कि विभागीय कार्यवाही में उनके खिलाफ दोष साबित होने पर सख्त कार्रवाई हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें