21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम में चूना ब्लीचिंग की कमी

भागलपुर : बरसात आने के बाद शहर में सफाई व्यवस्था लगभग ध्वस्त हो गयी है. बारिश में नालों से निकला कचरा सड़क पर बजबजाने लगा है. बदबू व महामारी को रोकने के लिए नियमित ब्लीचिंग व चूना का छिड़काव नहीं हो रहा है. अब नगर निगम की ओर से चूना व ब्लीचिंग के लिए संबंधित […]

भागलपुर : बरसात आने के बाद शहर में सफाई व्यवस्था लगभग ध्वस्त हो गयी है. बारिश में नालों से निकला कचरा सड़क पर बजबजाने लगा है. बदबू व महामारी को रोकने के लिए नियमित ब्लीचिंग व चूना का छिड़काव नहीं हो रहा है. अब नगर निगम की ओर से चूना व ब्लीचिंग के लिए संबंधित फर्म व एजेंसी से कोटेशन मांग कर कमी को साबित कर दिया. शहर में सड़क किनारे बने कूड़ा स्थलों से राहगीरों को गुजरना मुश्किल हो रहा है. थोड़ी बारिश होने के बाद यह परेशानी और बढ़ जाती.

लोहिया पुल के नीचे सब्जी मंडी के समीप के जेनरल स्टोर संचालक विकास साह ने बताया कि यहां पर ब्लीचिंग पाउडर का कभी-कभार छिड़काव किया जाता है. इससे दुकान तक बदबू फैलती है. उनके भाई को सांस की बीमारी हो चुकी है. इलाज के बाद अब उसे दुकान पर बैठने से मना करना पड़ा. खुद भी दुकान के चारों ओर खुशबू व अन्य चीजों का प्रयोग कर रहे हैं. इसी कारण 30 फीसदी तक ग्राहकों का आना घट गया है. रेडक्राॅस रोड के संजय राय ने बताया कि आकाशवाणी परिसर के बगल में सड़क पर बहुत दूर तक कूड़ा स्पॉट है.

कभी-कभी नियमित कूड़ा उठाव नहीं होता है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने निविदा आमंत्रित की है. 31 जुलाई को निविदा खोलने का समय निर्धारित किया गया है. नगर आयुक्त श्री सिंह ने आमंत्रण में बताया कि निविदादाता को पैन कार्ड, जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रति जमा करनी होगी. निविदादाता को पांच हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट अग्रिम राशि के रूप में जमा करना होगा.

नालाें में लगता है जाम
एक सफाईकर्मी से सड़क पर चूना छिड़काव की बाबत बताया कि चूना नाली में छिड़काव में नहीं करते कि वह बह जायेगा. सड़क पर ही कर देते, ताकि सभी लोग देख ले. उसने भी चूना व ब्लीचिंग पाउडर की कमी की बात स्वीकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें