24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अव्यवस्था से मुकाबला कर रहा है जिला बॉक्सिंग रिंग

भागलपुर: जिला स्कूल के एक कमरे में लगाया गया बॉक्सिंग रिंग अव्यवस्था से मुकाबला कर रहा है. कमरे के चदरा वाली छत से बारिश का पानी टपक रहा है. चदरा में बड़ा-बड़ा होल होने के कारण मूसलधार बारिश से कमरे में घुटने भर से अधिक पानी जमा हो रहा है. रिंग में लगे दस प्लाइ […]

भागलपुर: जिला स्कूल के एक कमरे में लगाया गया बॉक्सिंग रिंग अव्यवस्था से मुकाबला कर रहा है. कमरे के चदरा वाली छत से बारिश का पानी टपक रहा है. चदरा में बड़ा-बड़ा होल होने के कारण मूसलधार बारिश से कमरे में घुटने भर से अधिक पानी जमा हो रहा है. रिंग में लगे दस प्लाइ व तीन गद्दा पानी से खराब हो गये हैं. रिंग की स्थिति ज्यादा खराब नहीं हो जाये. 15 दिन पूर्व में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग रिंग को खोल दिया है. गद्दा व प्लाई को दीवार किनारे खड़ा कर दिया है. लिहाजा खुले आकाश में अभ्यास करने को मजबूर है. अव्यवस्था को लेकर जिला बॉक्सिंग संघ के अधिकारी गुरुवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर. समस्या से अवगत करायेंगे. यह जिले का इकलौता बाक्सिंग रिंग है.
चार लाख की लागत से खरीदा था बॉक्सिंग रिंग
संघ के अधिकारी ने बताया कि खेल योजना के तहत सरकार ने चार लाख रुपये में बॉक्सिंग रिंग की खरीद की थी. जिला खेल विभाग के द्वारा बॉक्सिंग रिंग पटना से मंगाया गया था. जिला का पहला बॉक्सिंग रिंग है. पूर्व जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला स्कूल के एक कमरे में सेट किया गया. लेकिन भवन की हालत जर्जर है. छत के चदरा में दर्जनों होल हैं. बारिश का पानी सीधे रिंग के प्लाई व गद्दा पर गिरता है.
बॉक्सिंग रिंग की व्यवस्था को
लेकर जिलाधिकारी से मिले
जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव सह एनआइएस कोच फरमूद अंसारी ने बताया कि बारीश से बॉक्सिंग रिंग का कई सामान खराब हो गया है. रिंग को बचाने के लिए सारा कुछ खोल दिया गया है. रिंग की व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी से गुरुवार को मिले. उन्होंने तीन िदन बाद फिर बुलाया है.
एक साल में रिंग की हालत जर्जर
पिछले साल ही कमरे में बॉक्सिंग रिंग लगाया गया था. एक साल अभी पूरा भी नहीं हुआ है. बॉक्सिंग रिंग की हालत जर्जर हो चुकी है. संगठन के सदस्य ने बताया कि भवन की जर्जर हालत को लेकर कई बार जिला स्कूल प्रशासन से मिले. चदरा को ठीक कराने के लिए कहा गया, लेकिन इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया.
बोले बॉक्सिंग खिलाड़ी
बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने बताया कि रिंग खराब होने का कारण बारिश का पानी है. रिंग का बहुत सामान पानी लगने से खराब हो गया है. ज्यादा खराब नहीं हो. रिंग को खाेल दिया गया है. प्रतिदिन बॉक्सिंग अभ्यास के लिए बड़ी संख्या में पुरुष व महिला खिलाड़ी जिला स्कूल आते है. जिस कमरा में रिंग लगाया गया है. वह कमरा काफी छोटा है. बड़ा आयोजन भी यहां नहीं हो सकता हैं.
चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के भरोसे चल रहा जिला खेल विभाग
भागलपुर : एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के सहारे जिला का खेल विभाग चल रहा है. विभाग के अधिकारी कार्यालय में नहीं मिलेंगे. बताया जा रहा है कि पूर्व खेल पदाधिकारी का ट्रांसफर दूसरे जगह हो गया है. नये पदाधिकारी ने गत सप्ताह योगदान देने के बाद से कार्यालय नहीं आये है. ऐसे में जिला की खेल गतिविधि ठप हो गया है. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि ऐसी हालत रही, तो जिले में खेल गतिविधियां कागज पर ही सिमट कर रह जायेगी. विभाग में पिछले दो साल में दो सहायक कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गये है. लेकिन अबतक कार्यालय में कोई कर्मचारी नहीं आये है. विभाग में खेल से संबंधित फाइल का अंबार लगा है. चतुर्थवर्गीय कर्मचारी से अधिकारी के बारे में पूछा गया, तो बताया कि सुलतानगंज श्रावणी मेला में ड्यूटी लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें