19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू: पार्ट थ्री स्पेशल परीक्षा लेने पर निर्णय आज, विवि के 15 हजार छात्रों को मिलेगी सहूलियत

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की ओर से पार्ट थ्री स्पेशल परीक्षा आयोजन पर गुरुवार को फैसला हो जायेगा. परीक्षा का 15 हजार छात्रों को इंतजार है. स्पेशल परीक्षा को लेकर परीक्षा बोर्ड की गुरुवार को विवि में बैठक बुलायी गयी है. बैठक में पार्ट थ्री स्पेशल परीक्षा लेने पर फैसला लिया जायेगा. परीक्षा बोर्ड से […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की ओर से पार्ट थ्री स्पेशल परीक्षा आयोजन पर गुरुवार को फैसला हो जायेगा. परीक्षा का 15 हजार छात्रों को इंतजार है. स्पेशल परीक्षा को लेकर परीक्षा बोर्ड की गुरुवार को विवि में बैठक बुलायी गयी है. बैठक में पार्ट थ्री स्पेशल परीक्षा लेने पर फैसला लिया जायेगा. परीक्षा बोर्ड से निर्णय आने के बाद राजभवन को भी पत्र लिखा जायेगा. राजभवन से स्पेशल परीक्षा की अनुमति ली जायेगी.

विवि में 15 हजार छात्रों का पेंडिंग रिजल्ट काफी पुराना है. इसमें ऐसे भी छात्र हैं, जिनका पार्ट थ्री की परीक्षा किसी कारणवश छूट गयी थी, जबकि वह पार्ट वन व टू पास है. इसमें वैसे भी छात्र भाग लेंगे, जिनकी परीक्षा रेगुलर नहीं होने कारण रजिस्ट्रेशन अवधि समाप्त हाे गयी है. 2007 से ही पेंडिंग रिजल्ट की समस्या विवि में शुरू हो गयी थी. पेंडिंग रिजल्ट की संख्या हजारों में पहुंच गयी थी. इसके कारण विवि का सत्र विलंब होना शुरू हो गया. विवि सत्र नियमित करने की दिशा में स्पेशल परीक्षा ही एक मात्र उपाय विवि के सामने है. विवि के अधिकारी का कहना है कि स्पेशल परीक्षा को लेकर सिंडिकेट बैठक में सदस्यों से अपील कर विवि को सहयोग करने मांग करेंगे.
सिंडिकेट सदस्यों ने स्पेशल परीक्षा पर पूछा था सवाल
शनिवार को विवि में सिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने स्पेशल परीक्षा लेने पर सवाल उठाया था. सदस्यों ने पूछा था कि स्पेशल परीक्षा के लिए क्या विवि ने राजभवन से मंजूरी ली है. राजभवन से यदि मंजूरी नहीं मिली है, तो पार्ट थ्री स्पेशल परीक्षा विवि कैसे ले सकता है.
पीआरओ ने कहा: विवि पीआरओ डॉ रवींद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को परीक्षा बोर्ड की बैठक बुलायी गयी है. इसमें मुख्य रूप से पार्ट थ्री स्पेशल परीक्षा के आयोजन पर निर्णय लिया जायेगा. रिजल्ट से जुड़े पुराने मामले भी बैठक में रखे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें