Advertisement
बागबाड़ी मामले की विजिलेंस जांच शुरू
भागलपुर: कुमार अनुज के बागबाड़ी दुकान व गोदाम आवंटन की विजिलेंस जांच शुरू हो गयी है. भागलपुर प्रक्षेत्र के विजिलेंस एसपी संजय भारती की टीम ने जांच से पहले कई बिंदुओं पर काम करना शुरू कर दिया है. विजिलेंस ने मामले में पुलिस जांच की फाइल मंगाने के लिए डीएसपी हेड क्वार्टर को पत्र भी […]
भागलपुर: कुमार अनुज के बागबाड़ी दुकान व गोदाम आवंटन की विजिलेंस जांच शुरू हो गयी है. भागलपुर प्रक्षेत्र के विजिलेंस एसपी संजय भारती की टीम ने जांच से पहले कई बिंदुओं पर काम करना शुरू कर दिया है. विजिलेंस ने मामले में पुलिस जांच की फाइल मंगाने के लिए डीएसपी हेड क्वार्टर को पत्र भी लिखा है. विजिलेंस जांच में बागबाड़ी के दुकान व गोदाम मालिक से भी बात करेगी, साथ ही आवंटन के दौर में जुड़े कुछ लोगों से भी पूछताछ कर सकती है. बागबाड़ी बाजार को बसाने के लिए स्वरूप में जो परिवर्तन हुआ, उसके बारे में भी पड़ताल करेगी.
जिलाधिकारी के अनुरोध पर विजिलेंस को गयी जांच
जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के अनुरोध पर सरकार ने गृह विभाग को विजिलेंस से जांच कराने का निर्देश दिया था. इसमें बागबाड़ी के दुकान व गोदाम में बड़े पैमाने पर राजस्व की क्षति व गबन की आशंका जतायी गयी.
यह हैं जांच के फोकस बिंदु :
बागबाड़ी बाजार समिति का परिसीमन व नक्शा.
बागबाड़ी में दुकान व गोदाम आवंटन को लेकर निर्माण संबंधी कार्य.
निर्माण संबंधी सामग्री को किन-किन जगहों से लाया गया.
किन लोगों ने बाजार समिति में निर्माण सामग्री की आपूर्ति की.
दुकान व गोदाम आवंटन के एवज में आय को ट्रेजरी या सरकारी खाता में जमा कराया गया या नहीं.
सरकारी खाता में जमा राशि के एवज में दुकान व गोदाम मालिक को जारी रसीद का ब्योरा.
रिश्वत के नाम पर ली गयी राशि के मौखिक आरोप के पक्ष में पक्के सबूत.
दुकान व गोदाम आवंटन का सरकारी नियम व उसके अनुपालन का तरीका.
यह था मामला : बागबाड़ी बाजार समिति में तत्कालीन विशेष पदाधिकारी कुमार अनुज ने 1400 दुकान व गोदाम का आवंटन कर दिया था. आरटीआई कार्यकर्ता अजीत कुमार सिंह की शिकायत पर डीएम आदेश तितरमारे ने उप विकास आयुक्त अमित कुमार से आवंटन की जांच करायी. इस जांच में नियम को ताक पर रखकर आवंटन की बातें सामने आयी. उप विकास आयुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर सदर अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी की शिकायत पर विशेष पदाधिकारी कुमार अनुज, अनुमंडल के गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार सिन्हा, राजेश जयसवाल, परिचारी नारायण दास व विक्की चौधरी उर्फ पिंटू चौधरी पर मामला दर्ज हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement