21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैन इंडिया का दावा फेल, 50 किमी भी नहीं बिछी पाइप

जून से हर घर में पाइप का करना था कनेक्शन अभी तक मात्र 35 किलोमीटर ही बिछ पाया पाइप जल मीनार का काम भी आधा-अधूरा भागलपुर : तमाम प्रयासों के बावजूद शहर की जलापूर्ति व्यवस्था की हालत नहीं सुधर पायी है. पिछले डेढ़ साल से पैन इंडिया एजेंसी शहर की जलापूर्ति पाइप का लीकेज ही […]

जून से हर घर में पाइप का करना था कनेक्शन

अभी तक मात्र 35 किलोमीटर ही बिछ पाया पाइप
जल मीनार का काम भी आधा-अधूरा
भागलपुर : तमाम प्रयासों के बावजूद शहर की जलापूर्ति व्यवस्था की हालत नहीं सुधर पायी है. पिछले डेढ़ साल से पैन इंडिया एजेंसी शहर की जलापूर्ति पाइप का लीकेज ही ठीक कर रही है. आठ माह से अधिक समय से एजेंसी नयी पाइप लाइन बिछा रही है, लेकिन अब तक 35 किलोमीटर पाइप ही बिछाया जा सका है. जबकि जून में 50 किलो मीटर पाइप बिछा कर हर घर मेें पाइप का कनेक्शन करना था. हालत यह है कि न तो पाइप बिछ पाया, न घर-घर पाइप का कनेक्शन ही हो पाया. शहर में जिन स्थानों पर पाइप बिछाये जा रहे हैं वह आधे-अधूरे हैं. अभी बारिश को लेकर काम भी बंद है. जहां पाइप बिछाया गया है, वहां कुछ काम हो रहा है.
जल-मीनार का काम भी है आधा-अधूरा : पहले फेज में पाइप लाइन बिछाने के साथ-साथ जल मीनार का भी काम होना था. लेकिन जल मीनार का काम भी एक साल से बंद था. बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक साल पहले जल मीनार का काम शुरू किया गया था, जिसे बीच में बंद करना पड़ा था. फिलहाल कुछ दिनों से यह काम चालू किया गया है. शहर में 19 जल मीनार का काम होना था, लेकिन दाे-चार को छोड़ कर अभी किसी पर एनओसी भी नहीं लिया गया है.
पाइप बिछाने को लेकर कई सड़क खराब, फंस रहीं गाड़ियां
पैन इंडिया एजेंसी द्वारा शहर में बिछाये गये पाइप के लिए खोदे गये गड्ढे में पाइप बिछाने के बाद ठीक से मिट्टी नहीं भरी गयी. इस कारण कई जगह सड़कें धंस गयी हैं. इन गड्ढों में बरसात में पानी भरने से गाड़ियां फंसने लगी है. साथ ही आम लोगों को भी आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इस बारे में जब एजेंसी के प्रोजेक्ट हेड शशि मोहन से बात करने के लिए उनके मोबाइल पर कई बार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें