23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडी पर लगाया आरोप, आरओ पानी नहीं लेने देने पर भड़के सुधा मित्र, बैठक से निकले

भागलपुर: विक्रमशिला दुग्ध उत्पादक संघ-सुधा डेयरी में शुक्रवार को सुधा मित्रों की मासिक बैठक बुलायी गयी थी. इसी क्रम मेंआरओ का पानी लेने से मना करने पर सुधा मित्रों का आक्रोश भड़क उठा. बैठक से सुधा मित्र बाहर निकल गये. ऐसे शुरू हुआ विवाद : जब सुधा मित्र प्रदीप कुमार आरओ का पानी लेने पहुंचे, […]

भागलपुर: विक्रमशिला दुग्ध उत्पादक संघ-सुधा डेयरी में शुक्रवार को सुधा मित्रों की मासिक बैठक बुलायी गयी थी. इसी क्रम मेंआरओ का पानी लेने से मना करने पर सुधा मित्रों का आक्रोश भड़क उठा. बैठक से सुधा मित्र बाहर निकल गये.
ऐसे शुरू हुआ विवाद : जब सुधा मित्र प्रदीप कुमार आरओ का पानी लेने पहुंचे, तो कार्यालय में कार्यरत अनिता वर्मा ने यह कहते हुए पानी लेने से मना कर दिया, सुधा मित्रों के लिए नल का पानी है. यह पानी खास पदाधिकारियों के लिए है. इस पर सुधा मित्र अड़ गये. फिर अनिता वर्मा ने एमडी को शिकायत की. आरोप के अनुसार एमडी ने भी सुधा मित्र प्रदीप को बैठक से निकाल कर जांच दल बैठा दिया. इसके बाद सुधा मित्र भड़क गये और बैठक से बाहर आ गये. यह घटना दोपहर दो बजे की थी, लेकिन सुधा मित्र देर रात तक सुधा डेयरी कार्यालय में अपनी मांग को लेकर अड़े रहे. सभी सैलरी बढ़ाने, सुधा मित्र के साथ मित्रवत व्यवहार करने, सभी को समान अधिकार देने आदि की मांग कर रहे थे. बैठक से निकलने के क्रम में एमडी और सुधा मित्रों में धक्का-मुक्की तक की बात कही जा रही है.

सुधा मित्रों ने आरोप लगाया एमडी पर अपमानित व्यवहार करने का आरोप लगाया. बैठक में जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर व खगड़िया से आये 30 सुधा मित्रों ने एमडी एमएन द्विवेदी पर तानाशाही का आरोप लगाया. सुधा मित्र रवि कुमार, प्रदीप कुमार, संजय कुमार राय आदि ने बताया कि एमडी बात-बात में नौकरी से निकालने की धमकी देते हैं.

सैलरी बढ़ाने की मांग कर रहे थे सुधा मित्र : पहले से ही यहां पर कार्यरत सुधा मित्र बरौनी संघ की तरह सैलरी करने की मांग कर रहे थे. सुधा मित्रों ने बताया कि बरौनी के सुधा डेयरी में कार्यरत सुधा मित्रों को 15 हजार सैलरी मिलती है, जबकि यहां पर आठ हजार रुपये, जो आधी है.
हमलोगों के आंतरिक बैठक चल रही है. यहां पर कोई मामला नहीं है. सबकुछ ठीक चल रहा है.
महेश्वरनाथ द्विवेदी, एमडी, सुधा डेयरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें