अकबरनगर : अकबरनगर में बैरियर पर कांवरियाें के बड़े वाहन रोके जाने से नाराज कांवरियों ने गुरुवार को जम कर हंगामा किया. इस दौरान कांवरियों ने वाहन को सड़क पर लगा कर एनएच 80 सुलतानगंज-अकबरनगर मुख्य मार्ग थाना चौक के पास जाम कर दिया. जाम के दौरान कांवरियों ने जम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. कांवरिया बैरियर से वाहन को सुलतानगंज की ओर जाने देने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने कांवरिया को बताया कि बड़ी बसों पर बैरियर से आगे प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. पुलिस शाहकुंड के रास्ते असरगंज होते हुए सुलतानगंज जाने की बात कांवरिया से कह रहे थे.
जाम कर रहे कांवरियाें ने बताया कि हमलोग झारखंड के रास्ते अमरपुर व शाहकुंड होकर अकबरनगर से सुलतानगंज जा रहे थे. असरगंज होकर ही सुलतानगंज जाने का रूट निर्धारित किया गया है, तो शाहकुंड में हमलोगों को क्यों नहीं रूट की जानकारी दी गयी. इतनी आगे सफर करने के बाद अब वापस लौटाया जा रहा है, जो अनुचित है. काफी देर कांवरिया हंगामा करते रहे. बैरियर पर तैनात पुलिस वरीय अधिकारी का निर्देश का पालन करने पर अड़े थे. करीब एक घंटा बाद बैरियर से आगे सुलतानगंज जाने की सहमति दी गयी. इसके बाद कांवरियाें को समझा कर शांत कराया और जाम हटाया गया.