भागलपुर: चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी में लाउडस्पीकर के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है. यह अनुमति अनुमंडल स्तर से हर हाल में अष्टमी के पूर्व लेना होगा. शुक्रवार को शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक करते हुए सदर अनुमंडलाधिकारी सुनील कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूजा व जुलूस के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है.
बैठक में शांति समिति सदस्यों ने बताया कि नाथनगर में सीटीएस व मोहनपुर मेला स्थान पर रामनवमी के दिन अत्यधिक भीड़ होती है. महिला श्रद्धालु बड़ी संख्या में यहां पूजा-अर्चना व मेला देखने के लिए आते हैं.
उनकी सुरक्षा के लिए अन्य पुलिस फोर्स के साथ-साथ महिला पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति करने की मांग की. इसके अलावा स्टेटिक फोर्स, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पानी आदि की सुविधा मुहैया कराने को कहा. मंदिर मार्ग में सीटीएस गेट पर रैफ व सैप जवानों को तैनाती करने की मांग की, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. बैठक में डीएसपी (सिटी) वीणा कुमारी, कोतवाली इंस्पेक्टर कन्हैया लाल, मुजाहिदपुर इंस्पेक्टर जमील असगर, नाथनगर इंस्पेक्टर महफूज आलम, प्रकाश चंद्र गुप्ता, प्रो. फारुक अली, मो. सलाउद्दीन, देवाशीष बनर्जी, एजाज अली रोज, पप्पू यादव, संतोष कुमार, अशोक राय, वर्दी खान, भवेश यादव, रवींद्र प्रसाद, अजीत मंडल, प्रदीप यादव, विनोद कुमार, नेजाहत अंसारी आदि उपस्थित थे.