भागलपुर: सबौर थाना क्षेत्र के इंगलिश गांव में रविवार की रात करीब दो बजे एक चोर को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. चोर अपने तीन सहयोगियों के साथ गांव के देवन प्रसाद यादव के घर में चोरी करते मौके से पकड़ा गया था.
अंधेरे का लाभ उठा कर उसके सहयोगी भाग खड़े हुए. चोर का नाम पता मालूम नहीं हो सका है. इस बाबत सबौर पुलिस ने अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. देवन यादव ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर में सोया था.
देर रात घर के पीछे से तीन चोरों ने कुल्हाड़ी, फरसा के साथ प्रवेश किया. तीनों के आपस में बात करने पर नींद खुल गयी. उसने देखा तीनों आंगन में टहल रहे हैं. उसने चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुन कर आसपास के ग्रामीण जमा हो गये. ग्रामीणों ने एक चोर पकड़ा. ग्रामीणों की सामूहिक पिटाई से एक चोर की मौत हो गयी जबकि अन्य साथी भाग गये. पुलिस ने घटनास्थल से एक कुल्हाड़ी बरामद की है. चोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.