भागलपुर: विशेष केंद्रीय कारा के बंदी अनशन पर जायेंगे. प्रभात खबर को तृतीय खंड में बंद उमेश कुमार ने फैक्स संवाद के माध्यम से यह जानकारी दी. उसने कहा कि 23 मई को विशेष केंद्रीय कारा के प्रथम हाजत बंदी रिंकू शमशाद की पत्नी के साथ जेल गेट पर जेल कर्मियों ने छेड़छाड़ किया था. मुलाकाती की जिम्मेदारी संभालने वाले जेलर, हवलदार चंद्रदेव की मौजूदगी में सिपाही अमरजीत कुमार सिंह, ललन सिंह और विजय राय ने अभद्र व्यवहार किया था.
सूचना मिलने पर विरोध स्वरूप सभी बंदियों ने भूख हड़ताल कर दी. उक्त सिपाहियों पर कार्रवाई के आश्वासन के उपरांत दोषी जेलकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गयी. जेल अधिकारी इस मामले को दबाने की कोशिश में हैं.
उसने कहा है कि जेल गेट पर बंदियों के परिजन से आये दिन वकालत नामा, बेल बांड और मुलाकात में जेल कर्मी अवैध वसूली करते हैं. अभद्र व्यवहार के तौर पर धक्का- मुक्की, मारपीट, महिलाओं के साथ बदसलूकी आम बात है. उक्त आशय से बंदी उमेश कुमार ने आयुक्त, जिलाधिकारी व विशेष केंद्रीय कारा के अधीक्षक को अवगत कराया है. उसने कहा कि अगर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, तो विशेष केंद्रीय कारा के बंदी अनशन पर जायेंगे.