खरीक : प्रखंड की भवनपुरा पंचायत के मैरचा में कोसी के कटाव के प्रति विभागीय उदासीनता का आरोप लगाते हुए शनिवार को उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद गौरव राय धरना पर बैठ गये. सामने कथा स्थल पर पहुंचे जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र प्रसाद के सकारात्मक आश्वासन के बाद गौरब ने धरना समाप्त किया. इसके बाद जिला परिषद के साथ कार्यपालक अभियंता ने कटाव का निरीक्षण किया. गौरव राय ने बताया कि मैरचा में करीब एक किमी तक कोसी नदी कटाव कर रही है.
पिछले 10 दिनों से कोसी नदी भीषण कटाव कर रही है. गासैरब ने कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर मैरचा में कटाव निरोधी काम शुरू नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द कटाव को नहीं रोका गया तो कोसी का रुख रतनपुरा गांव की ओर हो जायेगा और सैकड़ों लोग बेघर जो जायेंेगे. 30 करोड़ की लागत से नवनिर्मित चोरहर भवनपुरा पुल किसी काम का नहीं ररहेगा. धरना पर कालीचरण ठाकुर, धीरज ठाकुर, मुरारी ठाकुर, लालू, सिकंदर मंडल, देवनारायण मंडल, सुभाष, रामविलास, बबलू यादव आदि थे. कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि कटाव की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है.