भागलपुर : सुलतानगंज स्टेशन से पैदल ही अपने रिश्तेदार के घर जा रहे युवक को दबंगों ने रेलवे ट्रैक के समीप घेरकर गोली मार दी. घायल युवक को उसके रिश्तेदार ने मायागंज हॉस्पिटल में भरती कराया. जहां देर रात में उसके पेट में लगी गोली को चिकित्सकों ने निकाल दिया. समाचार लिखे जाने तक युवक अपने पूरी होश-ओ-हवास में आ चुका था.
घटना शनिवार की रात करीब आठ बजे की है. मुंगेर जिले संदलपुर थानाक्षेत्र के छोटी संदलपुर काली स्थान निवासी सोहन कुमार साह (21 वर्ष) ने बताया कि साल 2015 में उसके गांव के शैलेश पोद्दार, कैलाश पोद्दार व उसके भाई ने घर से सब मर्सिबल पंप चुराने के आरोप में जेल की हवा खिला दी थी. बाद में वह जमानत पर बाहर आया था. शनिवार को वह इसी मामले में समझौता करने के लिए संदलपुर स्थित शैलेश के नये वाले मकान पर समझौता करने के लिए गया था.
लेकिन उन लोगों ने समझौता करने से इनकार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी. बकौल सोहन, शनिवार को वह ट्रेन से वह सुलतानगंज थानाक्षेत्र के गनगनिया फतेहपुर निवासी अपने रिश्तेदार वासुकी साह के घर के लिए निकला. रात करीब आठ बजे वह ट्रेन से सुलतानगंज स्टेशन पर उतरा और पैदल ही वासुकी के घर की ओर चल दिया. अभी वह कुछ दूर रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा ही था कि चार लोग आये और उसे घेर लिया. एक ने कट्टा निकाला और सीधा पेट में गोली मार दी. इसके बाद वे लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये. इसके बाद घायलावस्था में सोहन अपने रिश्तेदार वासुकी के घर गया. उसे घायल देख वासुकी साह उसे लेकर रेफरल अस्पताल सुलतानगंज लेकर गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मायागंज हॉस्पिटल रेफर कर दिया. रात 10:15 बजे सोहन को मायागंज हॉस्पिटल में भरती कराया गया. जहां आपरेशन के जरिये चिकित्सकों ने उसके पेट में लगी गोली को निकाल दी.