19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीएम ने मेला तैयारी का लिया जायजा, कल तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश

सुलतानगंज : श्रावणी मेले की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. सोमवार को एसडीएम रोशन कुशवाहा, मेला दंडाधिकारी सह नप कार्यपालक आलोक कुमार के नेतृत्व में मेला से जुड़े हर विभाग की समीक्षा की.अधिकारी को हर हाल में कल यानी पांच जुलाई तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. एसडीएम ने कहा कि कांवरिया […]

सुलतानगंज : श्रावणी मेले की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. सोमवार को एसडीएम रोशन कुशवाहा, मेला दंडाधिकारी सह नप कार्यपालक आलोक कुमार के नेतृत्व में मेला से जुड़े हर विभाग की समीक्षा की.अधिकारी को हर हाल में कल यानी पांच जुलाई तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया. एसडीएम ने कहा कि कांवरिया की सुविधा को लेकर कार्य में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में यात्री सुविधा, अतिक्रमण, विद्युत, स्वास्थ्य, पीएचइडी विभाग की समीक्षा के बाद पांच जुलाई तक कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया .

एसडीएम ने कहा कि पुलिस आवासन स्थल पर आवश्यक सामान व उपकरण की आपूर्ति छह जुलाई तक कर दें. कांवरिया के पैदल पथ व वाहन से संबंधित रूट चार्ट जल्द सार्वजनिक करने का निर्देश दूरभाष पर यातायात पुलिस इंस्पेक्टर को दिया. डाक बम परची वितरण सात जुलाई से करने को कहा गया.बैठक के बाद स्थल निरीक्षण किया गया. गंगा घाट पर पानी से 30 फीट ऊपर दुकान लगाने व कच्चा पथ पर बालू का लेयर बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कांवरिया को हर हाल में बेहतर सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें