28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायी समिति के गठन को लेकर खुल कर सामने आये विक्षुब्ध पार्षद

भागलपुर : निगम की नयी सरकार द्वारा गठित स्थायी समिति का परदे के पीछे रह कर विरोध कर रहे पार्षद अब सामने आ गये हैं. शुक्रवार को नगर निगम में मेयर कार्यालय में नाराज पार्षद सदानंद मोदी, पार्षद उमर चांद,पार्षद पति मो मेराज सहित कुछ और पार्षदों ने इस समिति का विरोध किया. मेयर और […]

भागलपुर : निगम की नयी सरकार द्वारा गठित स्थायी समिति का परदे के पीछे रह कर विरोध कर रहे पार्षद अब सामने आ गये हैं. शुक्रवार को नगर निगम में मेयर कार्यालय में नाराज पार्षद सदानंद मोदी, पार्षद उमर चांद,पार्षद पति मो मेराज सहित कुछ और पार्षदों ने इस समिति का विरोध किया.

मेयर और डिप्टी मेयर से इन पार्षदों ने स्थायी समिति के सदस्यों को बदलने और समिति में जानकार पार्षदों को शामिल करने की मांग की. इसमें तीसरी बार जीतकर निगम आये सदानंद चौरसिया ने कहा कि दोनों लोग इस समिति में बदलाव करें, नहीं तो खुल कर विरोध होगा. उन्होंने कहा कि यह नाराजगी समिति के गठन को लेकर है.

शहर के विकास को लेकर सभी पार्षद एकमत हैं. करीब एक घंटे तक कार्यालय में मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, पार्षद संजय सिन्हा और सदानंद चौरसिया के बीच इस बारे में वार्ता हुई. सदानंद चौरसिया ने यह कहा कि नाम तय करने के पहले मेरा नाम कैसे कट गया. एक घंटे तक मान-मनौव्वल का दौर चला, लेकिन पार्षदों की नाराजगी दूर नहीं हुई. पहली बार जीत कर आये युवा पार्षद उमर चांद ने कहा कि जब समिति में शामिल ही नहीं किया जाना था तो आश्वासन क्यों दिया गया. हमलोग इसका विरोध कर रहे हैं, टीम में बदलाव हो, अगर रविवार तक यह मामला सुलझा नहीं लिया जाता है तो सोमवार को सामान्य बोर्ड की बैठक में यह मामला उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें