भागलपुर : छोटू और रहमत गिरोह का आतंक एक बार फिर से शुरू हो गया है. गुरुवार को इनके गिरोह में शामिल अपराधियों ने दो मीट व्यवसायी भाइयों से न सिर्फ 70 हजार रुपये छीन लिये, बल्कि पिस्तौल के बट से मार कर उन्हें घायल भी कर दिया. मोजाहिदपुर थाना में लिखित शिकायत लेकर पहुंचे मीट व्यवसायी मो शमीम कुरैशी ने बताया कि गुरुवार
Advertisement
व्यवसायी बंधु से 70 हजार छीने पिस्तौल के बट से पीटा
भागलपुर : छोटू और रहमत गिरोह का आतंक एक बार फिर से शुरू हो गया है. गुरुवार को इनके गिरोह में शामिल अपराधियों ने दो मीट व्यवसायी भाइयों से न सिर्फ 70 हजार रुपये छीन लिये, बल्कि पिस्तौल के बट से मार कर उन्हें घायल भी कर दिया. मोजाहिदपुर थाना में लिखित शिकायत लेकर पहुंचे […]
व्यवसायी बंधु से…
की दोपह डेढ़ बजे वह तातारपुर स्थित बड़े महल होकर जा रहा था. इसी दौरान मौलानाचक शाहबाजनगर के मो रहमत कुरैशी, मो तौसीफ कुरैशी, मो जहांगीर कुरैशी के अलावा मौलानाचक कसाव टोला के मो छोटू ने उसे रोक कर घेर लिया और पिस्तौल के बट से पीटना शुरू कर दिया. उसके बाद उन लोगों ने उसके पॉकेट से 20 हजार रुपये भी छीन लिये. आसपास के लोगों के वहां पहुंचने पर वे लाेग वहां से भाग निकले. मोजाहिदपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
तातारपुर मीट बाजार में शमीम के भाई से 50 हजार छीने : मो शमीम कुरैशी ने बताया कि उसके साथ मारपीट व छिनतई करने से पहले रहमत और छोटू गिरोह के अपराधियों ने उसके भाई मुन्ना के साथ तातारपुर मीट बाजार में मारपीट की. उसके पास से 50 हजार रुपये छीन लिये. हालांकि इस घटना को लेकर शिकायत किये जाने की बात से तातारपुर इंस्पेक्टर ने इनकार किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि उस इलाके में बूचड़खाने पर वर्चस्व को लेकर ही इस तरह की लड़ाई चल रही है. कन्ना किताब को लेकर इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement