भागलपुर : राजस्व विभाग ने सदर डीसीएलआर संजय कुमार सिन्हा को बनाया है. अभी जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रभारी के तौर पर काम कर रहे थे. संजय कुमार सिन्हा रोसड़ा डीसीएलआर थे और कहलगांव में भी डीसीएलआर के तौर पर काम कर चुके हैं. कहलगांव डीसीएलआर रवि प्रसाद चौहान बनाये गये हैं. कहलगांव के डीसीएलआर रवि रंजन कुमार गुप्ता का तबादला सहरसा सदर में डीसीएलआर के पद पर किया गया है. वहीं जगदीशपुर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार ठाकुर का तबादला
जहानाबाद के मखदुमपुर कर दिया, उनकी जगह पर दुर्गावती(कैमूर) के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी प्रदीप कुमार पाठक को सीओ जगदीशपुर बनाया गया है. रंगरा चौक अंचलाधिकारी तरुण कुमार केसरी को सबौर सीओ बनाया गया है. गोपालपुर के सीओ अनिल कुमार को कुटुम्बा(औरंगाबाद) का सीओ बनाया गया.