भागलपुर : बक्सर के भाजपा सांसद सह गंगा एवं नदी विकास के सदस्य अश्विनी कुमार चौबे ने दरियापुर में बालू के अवैध उत्खनन को लेकर बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी एलबी प्रसाद से बात कर संबंधित दिशा-निर्देश दिये. इसको लेकर जिला खनन पदाधिकारी ने बक्सर सांसद को स्थिति को देखते हुए 72 घंटे का समय मांगा और दोषियों पर एफआइआर करने की बात कही. बुधवार को सांसद ने डीआइजी विकास वैभव से बात कर स्थिति बतायी जिस पर उन्होंने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
Advertisement
बालू उत्खनन रोकने के लिए बक्सर सांसद ने डीआइजी से की बात
भागलपुर : बक्सर के भाजपा सांसद सह गंगा एवं नदी विकास के सदस्य अश्विनी कुमार चौबे ने दरियापुर में बालू के अवैध उत्खनन को लेकर बुधवार को जिला खनन पदाधिकारी एलबी प्रसाद से बात कर संबंधित दिशा-निर्देश दिये. इसको लेकर जिला खनन पदाधिकारी ने बक्सर सांसद को स्थिति को देखते हुए 72 घंटे का समय […]
सांसद ने कहा कि अगले संसद सत्र में अवैध खनन खनन का मामला उठाया जायेगा. वहीं दूसरी ओर परिसदन में सांसद नेे भागलपुर के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जेएलएनएमसीएच अधीक्षक डॉ राम चरित्र मंडल और मायागंज अस्पताल के ड्रग इंस्पेक्टर के साथ बात की. उन्होंने मायागंज अस्पताल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत बेरोजगारों को दवा दुकान आवंटित करने के लिए कहा था.
सांसद को सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षक ने जल्द ही अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोले जाने की बात कही है. उन्होंने सिल्क बोर्ड और बिहार सरकार के संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की. भागलपुर प्रमंडल के लिए चार सौ बुनियादी रिलिंग मशीन
जल्द वितरण करने की तिथि निश्चित करने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement