उनका पार्थिव शरीर को उनके आवास विक्रमशिला कॉलोनी लाया गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही परिसदन में बैठक कर रहे बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे बैठक छोड़ कर घर पहुंचे. पूर्व सांसद स्व प्रभाष चंद्र तिवारी की पत्नी सरोजनी नायडू तिवारी बक्सर सांसद की मौसी हैं. उनके दो पुत्र प्रवीण तिवारी और राजू तिवारी और पांच पुत्री हैं.
उनके निधन पर मेयर सीमा साहा, जिप अध्यक्ष टुनटुन साह, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा, भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष राेहित पांडे, नगर अध्यक्ष अभय घोष सोनू, देव कुमार पांडे, सुबोध कुमार बल्लू, रामनाथ पासवान, डॉ प्रीति शेखर, रंजीत कुमार, पंकज कुमार, पार्षद सदानंद चौरसिया, भाजपा नेता विपिन शर्मा, मोंटी जोशी आदि ने शोक व्यक्त किया.