23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली पत्नी को किया गायब, कर ली दूसरी शादी

नवगछिया. इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विनोवा गांव के श्रीलाल मंडल ने गांव के ही गौतम मंडल उर्फ गौरी मंडल वह अन्य के विरुद्ध अपनी पुत्री सुनीता देवी को गायब कर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए इस्माइलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री लाल मंडल ने इस्माइलपुर थाने में दिये लिखित आवेदन में […]

नवगछिया. इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विनोवा गांव के श्रीलाल मंडल ने गांव के ही गौतम मंडल उर्फ गौरी मंडल वह अन्य के विरुद्ध अपनी पुत्री सुनीता देवी को गायब कर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए इस्माइलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री लाल मंडल ने इस्माइलपुर थाने में दिये लिखित आवेदन में आशंका जाहिर की है कि हो सकता है कि सुनीता के ससुरालवालों व उसके पति ने उसकी हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया है.

श्री लाल मंडल का कहना है कि करीब चार माह पहले गौतम और उसकी पुत्री का प्रेम प्रसंग सामने आया था. इसके बाद ग्रामीण स्तर से मामले में पंचायती हुई तो दोनों की शादी करा दी गयी. विवाहिता सुनीता देवी के पिता का कहना है कि शादी के कुछ दिन के बाद से ही सुनीता देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. मायके से पैसा लाने का विरोध करने पर सुनीता को प्रताड़ना दी जाती थी. कुछ दिन पहले ही वह पति की प्रताड़ना से तंग आकर मायके चली आयी थी. सोमवार को पता चला कि गौतम दूसरी शादी कर रहा है. सुनीता ने जैसे ही यह सुना वह अपने ससुराल रवाना हो गयी और गौतम के घर पर धरने पर बैठ गयी. ग्रामीण कहते हैं कि सुनीता लगभग 24 घंटे तक धरने पर बैठी रही और मंगलवार की सुबह वह रहस्यमय स्थिति में गायब हो गयी. सुबह जब सुनीता के ससुरालवालों से पूछा कि सुनीता कहां है तो उसका जवाब था कि सुनीता को सुबह ही घर छोड़ दिया गया है, जबकि सुनीता अपने मायके नहीं पहुंची. श्री लाल मंडल ने आशंका जाहिर की है कि गौतम की दूसरी शादी में सुनीता के रहते कई परेशानी थी, इसलिए गौतम ने अपने अन्य परिजनों के साथ मिल कर उसकी हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया.

इस्माइलपुर पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस स्तर से सर्वप्रथम सुनीता की खोजबीन की जा रही है. इसके लिए लड़के वालों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पुलिस मामले की तह तक पहुंच जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें