श्री लाल मंडल का कहना है कि करीब चार माह पहले गौतम और उसकी पुत्री का प्रेम प्रसंग सामने आया था. इसके बाद ग्रामीण स्तर से मामले में पंचायती हुई तो दोनों की शादी करा दी गयी. विवाहिता सुनीता देवी के पिता का कहना है कि शादी के कुछ दिन के बाद से ही सुनीता देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. मायके से पैसा लाने का विरोध करने पर सुनीता को प्रताड़ना दी जाती थी. कुछ दिन पहले ही वह पति की प्रताड़ना से तंग आकर मायके चली आयी थी. सोमवार को पता चला कि गौतम दूसरी शादी कर रहा है. सुनीता ने जैसे ही यह सुना वह अपने ससुराल रवाना हो गयी और गौतम के घर पर धरने पर बैठ गयी. ग्रामीण कहते हैं कि सुनीता लगभग 24 घंटे तक धरने पर बैठी रही और मंगलवार की सुबह वह रहस्यमय स्थिति में गायब हो गयी. सुबह जब सुनीता के ससुरालवालों से पूछा कि सुनीता कहां है तो उसका जवाब था कि सुनीता को सुबह ही घर छोड़ दिया गया है, जबकि सुनीता अपने मायके नहीं पहुंची. श्री लाल मंडल ने आशंका जाहिर की है कि गौतम की दूसरी शादी में सुनीता के रहते कई परेशानी थी, इसलिए गौतम ने अपने अन्य परिजनों के साथ मिल कर उसकी हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया.
इस्माइलपुर पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी है. इस्माइलपुर के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस स्तर से सर्वप्रथम सुनीता की खोजबीन की जा रही है. इसके लिए लड़के वालों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पुलिस मामले की तह तक पहुंच जायेगी.