भागलपुर : पूर्णिया जिले में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खोले जाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. अगले सत्र (जुलाई 2018) से पूर्णिया जिले में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जमीन तलाशने के लिए शनिवार को जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार
Advertisement
अगले साल से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीट पर होगी पढ़ाई
भागलपुर : पूर्णिया जिले में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खोले जाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. अगले सत्र (जुलाई 2018) से पूर्णिया जिले में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जायेगी. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जमीन तलाशने के लिए शनिवार को […]
अगले साल से…
सिंह व अधीक्षक डॉ आरसी मंडल पूर्णिया जा रहे हैं. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली ने प्रकाशित विज्ञापन में बिहार में दो स्थानों पर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल खोले जाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है, जिसकी अंतिम तिथि सात जुलाई 2017 निर्धारित की गयी है. मेडिकल सूत्रों की माने तो राज्य सरकार ने इसके तहत बिहार के पूर्णिया एवं मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल खोले जाने का निर्णय लिया है. इन्हीं दोनों शहरों में मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल खुले,
इसके लिए राज्य सरकार ने कवायद शुरू कर दी है. शनिवार को जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य व अधीक्षक को पूर्णिया भेजा जा रहा है. जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि पूर्णिया में एमबीबीएस की 100 सीट पर पढ़ाई व 500 बेड के अस्पताल के लिए जरूरी इंफास्ट्रक्चर का आकलन करने के लिए पूर्णिया दौरा है. अभी पूर्णिया में 300 बेड का अस्पताल चल रहा है. शनिवार के दौरे में जरूरी सुविधाएं जैसे एडमिन ब्लॉक, डिसेशन (शव विच्छेदन) हॉल, प्रेक्टिकल हॉल, लाइब्रेरी आदि की जमीन तलाशते हुए इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्राचार्य स्तर से तैयार की जायेगी. इस रिपोर्ट को जल्द से जल्द बिहार सरकार को भेजना होगा ताकि सात जुलाई से पूर्व प्रदेश सरकार एमसीआइ को पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल खोले जाने का आवेदन पत्र भर कर भेज सके. इसके तहत तीन लाख रुपये का ड्रॉफ्ट भी एमसीआइ को देना होगा. इसके बाद एमसीआइ की टीम पूर्णिया निरीक्षण के लिए आयेगी. सभी मानकों पर खरा पाने के बाद एमसीआइ भारत सरकार को संस्तुति के लिए भेजेगी. भारत सरकार से संस्तुति मिलते ही पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल खुलने का रास्ता प्रशस्त हो जायेगा.
जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने कहा कि अगर सब ठीक रहा तो पूरी उम्मीद है कि पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में अगले सत्र (जुलाई 2018) से एमबीबीएस की 100 सीट पर प्रवेश बाद पढ़ाई शुरू हो जायेगी.
पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज खाेले जाने की कवायद शुरू
जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य व अधीक्षक आज जायेंगे पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement