23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाह री मर्दानी : तीन दिन पहले हुई थी लूट, छात्रा ने उतारा उचक्के का भूत

भागलपुर : पास में मोबाइल नहीं होने और किसी अपने को इमेरजेंसी में कॉल करने का बहाना बना कर छात्रा का मोबाइल लेकर फरार हुए उचक्के की तीन दिन बाद बुधवार को उसी छात्रा ने जम कर खबर ली. बुधवार को संयोग ऐसा बना कि उस लड़के को उसी कपड़े में अपने किराये के मकान […]

भागलपुर : पास में मोबाइल नहीं होने और किसी अपने को इमेरजेंसी में कॉल करने का बहाना बना कर छात्रा का मोबाइल लेकर फरार हुए उचक्के की तीन दिन बाद बुधवार को उसी छात्रा ने जम कर खबर ली.

बुधवार को संयोग ऐसा बना कि उस लड़के को उसी कपड़े में अपने किराये के मकान के आस-पास घूमते हुए छात्रा ने देख लिया. बिना घबराये छात्रा ने बहादुरी दिखायी और उसे पकड़ लिया. लड़के ने उसके हाथ में दांत भी काट लिया, पर छात्रा ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे भागने नहीं दिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
लड़के ने बताया कि शाह मार्केट में उसकी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है, जहां मोबाइल रखा है. छात्रा वहां गयी और मोबाइल बरामद कर ली. लड़के को आदमपुर पुलिस गुरुवार को जेल भेजेगी. इस घटना के बाद छात्रा की बहादुरी के चर्चे आसपास हर जुबान वाह री मर्दानी…
पर होते रहे. आदमपुर के आकशवाणी चौक के पास रहनेवाली उक्त छात्रा मानवी कुमारी स्थायी रूप से नवगछिया की रहनेवाली है. उससे रविवार को इमरजेंसी कॉल करने के नाम पर अनिमेश केसरी नाम के युवक ने मोबाइल मांगा और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया था.
छात्रा ने उसे पकड़ा तो उसने हाथ में दांत काट लिया
बुधवार को उस युवक को देख जब छात्रा ने उसे पकड़ा और मोबाइल वापस करने को कहा तो युवक ने छात्रा के हाथ में दांत काट लिया. इसके बाद बावजूद छात्रा ने बहादुरी दिखायी और उसे छोड़ा नहीं. छात्रा के साथ युवक को उलझता देख आस-पास के काफी लोग वहां इकट्ठा हो गये और लड़के को पकड़ लिया और उसकी पिटाई भी की. लोगों ने उसे आदमपुर पुलिस के हवाले कर दिया.
सोमवार को लाजपत पार्क में भी छात्रा का मोबाइल लेकर फरार हुआ था
आदमपुर थाना लाये जाने के बाद आरोपित लड़के से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने सोमवार को लाजपत पार्क में भी इमेरजेंसी कॉल करने के बहाने एक छात्रा का मोबाइल लेकर भागने की बात कबूल की. उसने बताया कि सोमवार को छात्रा से मोबाइल लेकर भागने के बाद उसने एक कस्टमर को वह मोबाइल बेच दिया है. बरारी में भी ठीक इसी तरह की घटना हो चुकी है.
इमेरजेंसी कॉल करने के नाम पर मोबाइल लेकर भाग गया
था उचक्का
आदमपुर के आकाशवाणी चौक के पास की रहनेवाली है छात्रा
छात्रा ने उसी लड़के को देखा और उसे पकड़ लिया, युवक ने उसके हाथ में दांत भी काट लिया पर स्थानीय लोगों की मदद से छात्रा ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया
आदमपुर इलाके में हो रहे हैं छात्रा की बहादुरी के चर्चे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें