19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खंगाले गये गली व चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज

पुलिसिया तफ्तीश की सूई करोड़ों की जमीन पर जाकर ठहरी मामला दो भाइयों की हत्या का मारपीट के बाद की गयी हत्या भागलपुर : तिलकामांझी थानाक्षेत्र के शीतला स्थान चौक के पास मारे गये दोनों भाई उचित व देवनाथ ठाकुर की हत्या के हर पहलू की तफ्तीश में जुटी रही तिलकामांझी पुलिस. रविवार को घटनास्थल […]

पुलिसिया तफ्तीश की सूई करोड़ों की जमीन पर जाकर ठहरी

मामला दो भाइयों की हत्या का
मारपीट के बाद की गयी हत्या
भागलपुर : तिलकामांझी थानाक्षेत्र के शीतला स्थान चौक के पास मारे गये दोनों भाई उचित व देवनाथ ठाकुर की हत्या के हर पहलू की तफ्तीश में जुटी रही तिलकामांझी पुलिस. रविवार को घटनास्थल के समीप स्थित हर गली व चौक पर लगे पांचों सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया. तमाम जांच-निष्कर्ष के बाद पुलिसिया तफ्तीश में हत्या का कारण दाेनों बुजुर्ग की करोड़ों की संपत्ति पर जाकर ठहर गयी, लेकिन इस हत्या में बुजुर्ग के रिश्तेदार के अलावा किसी तीसरे एंगल से भी पुलिस तलाश रही है. पुलिस कोई भी एंगल को छोड़ना नहीं चाह रही है. तिलकामांझी के थानेदार संजय सत्यार्थी ने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है.
अनुसंधान में हत्या का प्रथम दृष्ट्या कारण दोनों के डेढ़ करोड़ी जमीन पर जा रही है, लेकिन जिस तरह से दोनों बुजुर्गों के साथ मारपीट के बाद बहुत संघर्ष के बाद हत्या की गयी है. इससे प्रतीत होता है कि हत्यारों की संख्या करीब आधा दर्जन के आसपास रही होगी. इस आशंका के तहत घटनास्थल के समीप स्थित गली व चौराहे पर लगे पांच सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गये ताकि एक भी संदिग्ध दिख जाये तो हत्या का क्लू मिल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें