सन्हौला : थाना क्षेत्र के बेलगड़िया गांव निवासी मो अब्बास और उसका चचेरा भतीजा मो सलीम पिछले कई दिनों से लापता है. अब्बास के पिता मो खलील आलम के बयान पर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. खलीन ने बताया कि अब्बास 13 जून को दोपहर अपने चचेरे भतीजा मो सलीम के साथ अपनी मोटरसाइकिल (बीआर10एम1063) से घूमने निकला था. दो दिन बाद भी दोनों घर नही पहुंचे. इधर सन्हौला पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के पोठिया चौक से लावारिस हालत में एक सुपर स्प्लेंडर बाइक बरामद की थी.,
जो अब्बास की है. थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 मई की शाम को ही दो युवक वाइक पर सवार होकर पोठिया चौक पर आयाे थे और एक दुकान में चाय पीने के बाद वाइक छोड़कर चले गये. गुरुवार को अबास के घर के सामने से एक धमकी भरा पत्र अब्बास के घर वालों को फेका मिला है, जिसमें उसके अपहरण कर लिये जाने और उसके मुक्त करने के बदले मोटी रकम मांगी गयी है. नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी है. पत्र को सन्हौला पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि छापेमारी की जा रही है.