वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार की कहर देखने को मिला. जिसमें दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. उक्त मामला गुरुवार की शाम चंपापुर और गोनौली के बीच की है. प्राप्त सूचना के अनुसार एक बाइक पर सवार दो लोग गोनौली के तरफ से जा रहे थे. तभी दूसरा बाइक सवार चंपापुर की ओर से आ रहा था. बाइक की रफ्तार काफी तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर आमने सामने टकरा गयी. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा तत्काल आपात सेवा 112 को दी गयी. सूचना पर आपात सेवा 112 के कर्मी पीटीसी बंशीधर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच तीनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी हरनाटांड़ भेज दी. जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर ने तीनों जख्मी में अजय की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के उपरांत रेफर कर दिया है. घायलों की पहचान नारायणापुर-सिकटिया निवासी अजय कुमार (22 वर्ष), गोनौली निवासी जवाहिर बैठा तथा जगदीश बैठा (जो जवाहिर बैठा का साला है) के रूप में की गयी है. वहीं दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 एएम 6025 तथा बीआर 22 बीजी 8243 को वाल्मीकिनगर थाने में लाया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल तीनों व्यक्ति का उपचार जारी है. तीनों में एक अजय कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. इस मामले में अभी आवेदन अप्राप्त है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है