19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिद्वंद्वी ज्ञानी से भी ज्ञान ग्रहण करना चाहिए: कृष्णा किशोरी

बछवाड़ा : जिस कथा में परम पिता परमात्मा के चरित्र का बखान किया गया है, जिससे संसार को आग बढ़ने व सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती हो, ऐसी कथा का श्रवण अवश्य ही करना चाहिए. भागवत कथा सुनने मात्र से लोगों का कल्याण होता है. उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र के गोधना पंचायत […]

बछवाड़ा : जिस कथा में परम पिता परमात्मा के चरित्र का बखान किया गया है, जिससे संसार को आग बढ़ने व सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती हो, ऐसी कथा का श्रवण अवश्य ही करना चाहिए. भागवत कथा सुनने मात्र से लोगों का कल्याण होता है. उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र के गोधना पंचायत स्थित दरगहपुर ठाकुरवाड़ी में नौ दिवसीय मानव कल्याण ज्ञान यज्ञ के आठवें दिन शनिवार की शाम कथावाचिका कृष्णा किशोरी ने कही.

उन्होंने कहा कि आपका प्रतिद्वंद्वी अगर विद्वान है तो उससे भी ज्ञान लेने की आवश्यकता है. अच्छा काम कभी भी करना चाहिए. वहीं अयोध्या से आये रामकथा वाचक मनीष कांत जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि आज लोग लोभ, मोह और क्रोध के अधीन हैं. इससे समाज का नैतिक पतन हो रहा है. समाज में जो लोग सच्चाई के मार्ग से भटक जाता है तथा समाज को दूषित करने का काम करता है. उनका विनाश निश्चित है.

मौके पर यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमंत कुमार, सुजीत सहनी, रविंद्र कुमार शर्मा, ठनठन कुवंर, मिलन कुवंर ,अरुण कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें