बछवाड़ा : थाना क्षेत्र के कादराबाद गांव में गुरुवार को सीपीएम नेता रामसागर पासवान हत्याकांड में मृतक की पत्नी के द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर बछवाड़ा थाना पुलिस ने कुल दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.
बछवाड़ा थाने को दिये गये आवेदन में मृतक की पत्नी चंद्रकला देवी ने कहा है कि जेल में बंद अपराधियों के द्वारा साजिश के तहत हत्या की गयी है, जिसमें हादीपुर निवासी सोनू सिंह, मनोज सिंह और मोख्तियारपुर निवासी नंदन सिंह ने हत्या की साजिश रच कर अपने गुर्गों से हत्या करवायी है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि गुरुवार की सुबह साढ़े पांच बजे मेरे पति अपने चाय दुकान पर थे. इसी बीच तीन मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी आये एवं उन्होंने चाय की मांग की. मेरे पति जब उन्हें चाय देने लगे इतने में ही सभी लोग गोलीबारी करने लगे. गोलीबारी देख दुकान पर बैठे ग्राहक एवं मेरे पति भागने की कोशिश की. तब अपराधियों ने मेरे पति को वहीं पकड़ कर सड़क पर लेकर गोली मार दी. घटना के दो दिन बित जाने के बाद भी अपराधी पुलिस के पहुंच से बाहर हैं.
मामले को लेकर बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि मृतक के पत्नी के दिये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. अपराधियों की तलाश में की जा रही है. जल्द ही हत्या में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस के अनुसार घटनास्थल से पुलिस को एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद हुआ है.