21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे बाद सोनू का शव बरामद

नीमाचांदपुरा : थाना क्षेत्र अंतर्गतब बनद्वार गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में बुधवार को करीब चार बजे नहाने के दौरान डूबे सोनू कुमार का शव गुरुवार की दोपहर बरामद हुआ. ज्ञात हो कि एसडीआरएफ की टीम को मंगाने के बाद पानी में खोजबीन की गयी तो शव बरामद हो सका. मृतक गोपालपुर विद्यापति निवासी कमलेश […]

नीमाचांदपुरा : थाना क्षेत्र अंतर्गतब बनद्वार गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी में बुधवार को करीब चार बजे नहाने के दौरान डूबे सोनू कुमार का शव गुरुवार की दोपहर बरामद हुआ. ज्ञात हो कि एसडीआरएफ की टीम को मंगाने के बाद पानी में खोजबीन की गयी तो शव बरामद हो सका. मृतक गोपालपुर विद्यापति निवासी कमलेश साह का पुत्र है. विदित हो कि 31 मई को चार किशोर स्नान के दौरान डूब गये थे. ग्रामीणों ने एक को सुरक्षित निकाल लिया.

ग्रामीणों ने महाजाल का सहारा लेते हुए डूबे लोगों की खोजबीन करने पर दो शव मिले थे. लेकिन सोनू का कोई सुराग नहीं मिला था. उसकी बरामदगी के लिए गोताखोर एवं महाजाल का भी उपयोग किया गया. परंतु सफलता नहीं मिल सकी. बाद में सीओ ने खगड़िया जिले से एसडीआरएफ को मंगाया. एसडीआरएफ की टीम ने नदी में खोजबीन शुरू की. घंटो खोजबीन के बाद शव बरामद हो सका है. इस दौरान नदी किनारे हजारों लोगों की भीड़ जुटी रही.

सीओ निरंजन कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर मुस्तैद रहे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व बछवाड़ा थाना के दादुपुर निवासी जयजयराम साह के पुत्र 16 वर्षीय ऋषभ कुमार व श्याम सुंदर साह के पुत्र 17 वर्षीय हरिशंकर कुमार की मौत डूबने से हो गयी है. दोनों का शव बुधवार की शाम बरामद हुआ था. बताया जा रहा है बनद्वार निवासी गणेश साह की पुत्री की शादी (बुधवार) 31 मई की रात होनी थी. इस शादी समारोह में भाग लेने के लिए उक्त किशोर अपने परिजनों के साथ आया था .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें