21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीकांड के आरोपित की पिटाई

पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले बलिया : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड आठ कर्पूरी चौक के समीप मंगलवार की रात हुई गोलीबारी की घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपित को पकड़ कर मारपीट की. और चौराहे के समीप खंभे में बांध कर करीब आधे घंटे तक बंदी […]

पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
बलिया : थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड आठ कर्पूरी चौक के समीप मंगलवार की रात हुई गोलीबारी की घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपित को पकड़ कर मारपीट की.
और चौराहे के समीप खंभे में बांध कर करीब आधे घंटे तक बंदी बनाये रखा. सूचना पाकर मौके पर एसआइ रवींद्र सिंह, एएसआइ बबलू कुमार ने पहुंच कर उक्त युवक को बलिया थाना लाया. जहां युवक से पूछताछ की जा रही है. आरोपित उपरटोला निवासी अशोक साह का पुत्र धीरज कुमार बताया जाता है. जिसका अपने पड़ोसी मुशहरू साह के पुत्र छोटु कुमार के साथ झगड़ा हुआ था. धीरज ने छोटू पर मंगलवार की शाम टूटे बोतल से प्रहार किया.
जिससे छोटू कुमार घायल हो गया. पड़ोस के लोग जब उक्त युवक को पकड़ना चाहा, तो वह भागने में सफल रहा. कुछ देर बाद अपने दो अन्य मोटरसाइकिल सवार साथियों के साथ आया और तीन चक्र हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का कोशिश की. इस घटना को लेकर गुस्साये ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह उक्त युवक को पकड़ कर मारपीट करते हुए बीच चौराहे पर खंभे में आधे घंटे तक बांध कर रखा. घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन ने बताया कि दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था. जिसके कारण युवक ने गोलीबारी की थी. जिसकी खोज पुलिस कर ही रही थी. ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें