बेगूसराय : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तरैया गांव में रविवार को ईंट लदे ट्रैक्टर से कुचल कर एक छह वर्षीया छात्रा की मौत हो गयी. मृतका उपेंद्र चौधरी की पुत्री बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.
बताया जा रहा है कि उक्त बच्ची अपने घर के पास खड़ी थी. तभी ईंट लदे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. मौके पर ही ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि चिमनी भट्ठे में चलने वाले ट्रैक्टरों के अधिकांश चालक नाबालिग हैं. इस कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है.