19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता छात्र का शव गंडक नदी से बरामद

बलिया : बेगूसराय जिले के डंडारी थाना क्षेत्र स्थित तेतरी गांव के सातवीं कक्षा के छात्र का शव गुरुवार को गंडक नदी के किनारे मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान तेतरी निवासी राजकुमार सिंह के 12 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि उक्त छात्र […]

बलिया : बेगूसराय जिले के डंडारी थाना क्षेत्र स्थित तेतरी गांव के सातवीं कक्षा के छात्र का शव गुरुवार को गंडक नदी के किनारे मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान तेतरी निवासी राजकुमार सिंह के 12 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि उक्त छात्र 24 घंटे से लापता था.

परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. छात्र के शव के मिलते ही डंडारी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार व एसडीपीओ रंजन कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. बताया जाता है कि उक्त छात्र बुधवार की शाम करीब तीन बजे गांव में ही कोचिंग पढ़ कर घर आया. कोचिंग से आने के बाद परिजनों को बिना बताये ही घर से निकला. देर शाम तक घर नहीं वापस लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की.

देर रात तक नहीं मिलने से गांव में माइक से प्रचार भी कराया. गुरुवार की सुबह शौच के लिए नदी किनारे गये लोगों ने बच्चे की लाश देखी. इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी. लोगों का कहना है कि मृतक के शरीर पर गहरे चोट के निशान भी देखे गये थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट एवं परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. शव मिलने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. एक ओर जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव में इस घटना को लेकर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. मृतक के पिता राजकुमार सिंह ने अपने पुत्र की हत्या करने की आशंका जतायी है. ज्ञात हो कि रणवीर मध्य विद्यालय तेतरी के सातवीं वर्ग का छात्र था. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्याकांड खुलासा हा पायेगा. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें